---Advertisement---

क्रिकेट

BGT में टीम इंडिया के फ्लॉप शो से गुस्से में BCCI, ‘भयंकर’ बदलाव वाले फैसले पर आई अपडेट!

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच टी दिलीप को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों के अलावा, ट्रेनर सोहम देसाई को भी उनके पद से हटा दिया गया है.

Team India
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 से भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़े एक्शन लेने के मूड में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच टी दिलीप को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों के अलावा, ट्रेनर सोहम देसाई को भी उनके पद से हटा दिया गया है.

अभिषेक नायर और टी दिलीप की हुई छुट्टी!

दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बावजूद, BCCI ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया में शामिल होने के सिर्फ आठ महीने बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनके अलावा, टीम के फिल्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है.

---Advertisement---

रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने BGT में टीम इंडिया की निराशाजनक हार और सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने पर ये कार्रवाई की है. सीरीज के बाद हुए रिव्यू मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने बीसीसीआई को ‘ड्रेसिंग रूम लीक्स’ की शिकायत की थी.

अभिषेक नायर की जगह कौन लेगा?

रिपोर्ट की मानें तो, अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि सीतांशु कोटक पहले से ही बल्लेबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं. जबकि दिलीप की जगह रयान टेन डोशेट फील्डिंग कोच की भूमिका निभा सकते हैं. उनके अलावा, सोहम की जगह एड्रियन ले रॉक्स ट्रेनर बन सकते हैं. साउथ अफ्रीका के एड्रियन फिलहाल आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं.

जून में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे से पहले गौतम गंभीर की टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है, इसलिए अभी इन अपडेट्स की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

BGT में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. विराट कोहली सीरीज के 5 मैचों में केवल 190 रन ही बना पाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 31 रन बनाए. उनके अलावा, यशस्वी जायसवाल 5 मैचों में 391 रन बनाए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 298 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- ISL vs PES: फिर फ्लॉप हुई मोहम्मद रिजवान की टीम, इस्लामाबाद के सामने ढेर हुए मुल्तान के ‘सुल्तान्स’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में हुआ ब्लैक आउट, रद्द कर दिया गया मुकाबला

May 08, 2025
IPL 2025 PBKS vs DC 58th Match Score
  • 21:37 (IST) 8 May 2025

    धर्मशाला में रोका गया मुकाबला

  • 21:26 (IST) 8 May 2025

    प्रियांश आर्य की पारी खत्म

  • 21:24 (IST) 8 May 2025

    प्रभसिमरन सिंह ने पूरा किया अर्धशतक

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: धर्मशाला में हुआ ब्लैकआउट, अचानक रद्द हुआ मुकाबला

IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में हो रहा मुकाबला रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरा मामला

View All Shorts