विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप के प्लान में हैं या नहीं? टीम इंडिया के कोच ने खुद कर दिया साफ
Virat Kohli in ODI World Cup 2027: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से विराट कोहली के साल 2027 विश्व कप के सवाल को हवा मिल रही है. हर कोई ये जानना चाहता है कि मैनेजमेंट उनको लेकर क्या सोच रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने इसका क्या जवाब दिया है.
Virat Kohli in ODI World Cup 2027: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है. उनकी 135 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर ही टीम ने सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की है. विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से उनको लेकर एक सवाल और लोगों के बीच में उठने लगा है कि क्या टीम मैनेजमेंट उनको साल 2027 में होने वाले विश्व के लिए देख रहे हैं या नहीं? इसका जवाब अब खुद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दे दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Virat Kohli's 83rd international century powered India to victory against South Africa 🔥#INDvSA 📝: https://t.co/tnte0Vp08D pic.twitter.com/7vNXUOOcml
---Advertisement---— ICC (@ICC) November 30, 2025
बल्लेबाजी कोच ने बताया विराट का फ्यूचर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने के बाद एक बार फिर से ये सवाल खड़ा हुआ. इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं पता कि हम इन सब के बारे में बात ही क्यों कर रहे हैं. विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि हम उनके भविष्य को लेकर बात करें. वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, बेहद ही शानदार है. जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है, इस बार में कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए.”
37 की उम्र में आग उगल रहा विराट का बल्ला
विराट कोहली 37 साल के हो चुके हैं और साल 2027 विश्व कप के समय उनकी उम्र 39 हो जाएगी. ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फॉर्म के साथ फिटनेस बनाए रखना होगा. अभी तक उन्होंने हर डिपार्टमेंट में फैंस को खुश ही किया है.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 2 बार लगातार शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में 120 गेंदों में 135 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. अगर वो अपनी फिटनेस और फॉर्म को इसी तरह से जारी रखते हैं तो विश्व कप 2027 में उनका खेलना तय होगा.