IND vs BAN: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। दुबई में खेले गए मुकाबले में रोहित की सेना ने बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। बांग्लादेश से मिले 229 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर 46.3 ओवर में हासिल कर लिया।
शुभमन गिल एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे। गिल ने 101 रन की धांसू पारी खेली। बल्ले से गिल चमके, तो गेंद से टीम के ‘लाला’ कहे जाने वाले मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 9.5 ओवर में 69 रन जोड़े। कप्तान रोहित टच में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों पर 7 दनदनाते चौकों की मदद से 41 रन ठोके।
Shubman Gill's resilient century steered India to victory against Bangladesh 💯
He wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/2bGz5SPvdC---Advertisement---— ICC (@ICC) February 20, 2025
हालांकि, विराट कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर 15 रन बनाकर आउट हुए। नंबर पांच पर उतरे अक्षर पटेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाने के बाद रिशाद हुसैन का शिकार बने।
गिल ने ठोका शतक
शुभमन गिल एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का आठवां शतक पूरा किया। गिल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे। गिल के बल्ले से 9 चौके और दो गगनचुंबी छक्के निकले। चौथी पारी में युवा बल्लेबाज ने यह दूसरा शतक जमाया है।
ह्रदय ने खेली शतकीय पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पांच विकेट महज 35 के स्कोर पर गंवा दिए। सौम्य सरकार और कप्तान शांतो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं मेहंदी हसन मिराज को महज 5 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने चलता किया।
तन्जीद हसन 25 रन बनाने के बाद अक्षर की फिरकी में उलझकर रह गए। इसके बाद तौहीद ह्रदय और जेकर अली ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी निभाई। जेकर ने 114 गेंदों पर 68 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, ह्रदय ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और 118 गेंदों पर 100 रन जड़े। ह्रदय की सेंचुरी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 228 रन तक पहुंचने में सफल रही।
शमी ने बरपाया कहर
गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। शमी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में पंजा खोलते हुए 53 रन देकर पांच विकेट झटके। इंडियन फास्ट बॉलर ने विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तहस-नहस कर डाला। हर्षित राणा ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए।