ENG vs IND: 3 शतक के बाद भी टीम इंडिया पर लग गया ‘बड़ा धब्बा’, गिल सेना के साथ ये क्या हुआ?
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी में 471 रन सिमट गई. इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.

IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन अपनी पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई. भारत की पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया.
यशस्वी जायसवाल ने 101 रन, कप्तान शुभमन गिल 147 रन और फिर उपकप्तान ऋषभ पंत ने 134 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इन तीनों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 450 के पार पहुंचा. लेकिन इन सबके बावजूद भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
टीम इंडिया के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 471 पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली. एक समय भारत का स्कोर 500 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने 471 रन ही बना सकी.
इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. भारतीय टीम अब तीन व्यक्तिगत शतकों के साथ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए थे, लेकिन उनकी पहली पारी 475 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.
तीन व्यक्तिगत शतकों के साथ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट
471 – भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले, 2025
475 – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन, 2016
494 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले, 1924
497 – वेस्टइंडीज बनाम भारत कोलकाता, 2002
Innings Break! #TeamIndia posted 4⃣7⃣1⃣ on the board! 💪
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
1⃣4⃣7⃣ for captain Shubman Gill
1⃣3⃣4⃣ for vice-captain Rishabh Pant
1⃣0⃣1⃣ for Yashasvi Jaiswal
4⃣2⃣ for KL Rahul
Over to our bowlers now! 👍
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW #ENGvIND | @ShubmanGill |… pic.twitter.com/mRsXBvzXKx
सिर्फ 47 रन पर गंवाए 7 विकेट
भारतीय टीम एक समय 500 रनों का आंकड़ा पार करती दिख रही थी. कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत दोनों ही शतक बनाकर खेल रहे थे. हालांकि, 430 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा और टीम 471 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत ने सिर्फ 41 रन पर सात विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में पहली पारी में उनके कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने जहां 4-4 विकेट चटकाए. वहीं ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर ने भी 1-1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- SL vs BAN: सांप-बंदर मिलकर देखने पहुंचे टेस्ट मैच, वायरल हो गई तस्वीरें