Team India: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया में भी उनकी जगह पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए गए हैं. असिस्टेंट बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने हटा दिया है तो वहीं उनके साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिटनेस ट्रेनर सोहम देसाई को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि इस फैसले से पहले रोहित शर्मा से सलाह तक नहीं ली गई.
रोहित शर्मा से नहीं ली गई राय
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बीसीसीआई ने जब अभिषेक नायर को कोचिंग स्टाफ से हटाने का फैसला किया गया था तो उसमें रोहित शर्मा की कोई भागीदारी नहीं थी. हालांकि जब उन्हें ये पद सौंपा गया था तो रोहित से सलाह ली गई थी.
Rohit Sharma's Insta Story On Abhishek Nayar..✍🏻 pic.twitter.com/fXzrTdfX2E
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 21, 2025
रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा है, “अभिषेक नायर को टीम में लाने का फैसला रोहित की मंजूरी से हुआ था, लेकिन उन्हें हटाने से पहले रोहित से कोई सलाह नहीं ली गई।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन
रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बीते दिनों से काफी खराब रहा है. न्यूजीलैंड से सीरीज घर में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी 10 साल के बाद हार झेलनी पड़ी थी. इस शर्मनाक हार के बाद टीम मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया था क्योंकि चैंपियंस सिर पर खड़ी थी. अब बीच आईपीएल में जब भारतीय टीम कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रही है तब ये फैसला लिया गया.
🚨📰| Some senior players are not too happy with the removal of Abhishek Nayar by BCCI.
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) April 21, 2025
(Cricbuzz) pic.twitter.com/uy4hI9KoaT
रोहित शर्मा और अभिषेक नायर के रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं. सीएसके के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की और बाद में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी. जिसमें उन्होंने अभिषेक नायर को धन्यवाद कहा था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने BCCI पर खड़े किए सवाल, विराट कोहली के सेलिब्रेशन का मामला गर्म