---Advertisement---

 
क्रिकेट

Team India Captaincy: किसे बनना चाहिए नया टेस्ट कप्तान? वसीम जाफर ने नहीं लिया शुभमन का नाम

Wasim Jaffer: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड टूर पर जाना है. इस दौरे पर भारत को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा. इसके लिए सबसे आगे शुभमन गिल का नाम है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि गिल की जगह जसप्रतीत बुमराह को कप्तानी दी जानी चाहिए. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Team India Captaincy
Team India Captaincy

Wasim Jaffer: 7 मई से 12 मई के बीच टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे. पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट को अलविदा कह फिर विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया. इन दोनों के जाने से टीम इंडिया अधूरी हो चुकी है. अब चयनकर्ताओं के सामने इन दोनों का विकल्प तलाशने के साथ-साथ नए कप्तान को चुनने की चुनौती भी है, हालांकि शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. उन्हें नया लीडर बनाने का ऐलान जल्द हो सकता है. कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि गिल को कप्तानी मिलने से उन पर ज्यादा दबाव बढ़ जाएगा. ऐसा ही कुछ वसीम जाफर भी मानते हैं.

शुभमन गिल को कप्तानी दिए जाने की खबरों के बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने जसप्रीत बुमराह के नाम की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को कैप्टेंसी मिलनी चाहिए, जिससे गिल को उनकी देखरेख में सीखने का मौका मिल जाए. वसीम जाफर ने सुझाव दिया है कि अगर बुमराह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं तो उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए.

---Advertisement---

वसीम जाफर ने किया ये पोस्ट

वसीम जाफर ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा ‘मुझे लगता है कि बुमराह कप्तानी के लिए ऑटोमेटिक विकल्प हैं. अगर वह खुद जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते तो अलग बात है. उन्हें कप्तान होना चाहिए और गिल को उपकप्तान, जब भी बुमराह को आराम की जरूरत हो तो वह टीम को संभाल सकते हैं. इस तरह गिल को फुल टाइम कप्तान होने के दबाव के बिना भी तैयार किया जा सकेगा.’

पहले भी कप्तानी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के स्टार बॉलर बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी. हालांकि उस मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. फिर बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में कप्तानी करते हुए भारत को 295 रनों से शानदार जीत भी दिलाई थी. बुमराह के पास बढ़िया अनुभव है, जो टीम की मदद कर सकता है. वो अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट में 205 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: न्यूजीलैंड के इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

विदेशी सरजमीं पर नहीं चलता गिल का जादू, SENA देशों के आंकड़े उड़ा रहे फैंस के होश

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.