IPL 2025: 22 मार्च से फटाफट क्रिकेट का त्योहार यानी कि आईपीएल शुरू हो रहा है. सीज़न-18 में जहां टीम इंडिया के भी बड़े-बड़े सितारे आईपीएल की अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. तो वहीं क्रिकेट फैंस भी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस बार आईपीएल में कौन सी फ्रैंचाइज़ी खिताब अपने नाम करेगी. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला फैसला ले लिया है. दरअसल गौतम गंभीर आईपीएल से पहले ही भारत छोड़कर विदेश के लिए रवाना हो गए हैं.
IPL से पहले विदेश रवाना हुए गंभीर
जुलाई 2024 में टीम इ़ंडिया का हेड कोच बनने के बाद से गौतम गंभीर लगातार भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे हैं. इस दौरान गंभीर को महीनों तक अपने परिवार से दूर भारतीय टीम के साथ विदेश में भी रहना पड़ा. लेकिन हाल ही में अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद, अब गंभीर को परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला है. गंभीर आईपीएल के दौरान खुद को मिले ब्रेक को परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. जिसके चलते वो अपनी पत्नी नताशा और बेटियों आज़ीन और अनाइज़ा के साथ छुट्टी मनाने फ्रांस रवाना हो गए हैं.
Gautam Gambhir & his family left for France for Vacation. @GautamGambhir @natashagambhir2 pic.twitter.com/KQDwGgWzxk
— Gauti Harshit Dhiman (GG Ka Parivar) (@GautiDhiman) March 21, 2025
इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
परिवार के साथ गंभीर की ये छुट्टियां कितनी लंबी चलेंगी साफ नहीं है. लेकिन इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि छुट्टी में भी खाली वक्त मिलने पर गौतम टीम इंडिया के लिए अपनी फ्यूचर प्लानिंग पर काम करते रहेंगे. आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा तो आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल मैदान पर खेला जाना है. इसी टेस्ट सीरीज़ से डबल्यूटीसी के अगले साइकिल में भारतीय टीम अपने नए मिशन को शुरू करने वाली है.

गंभीर की टेस्ट कोचिंग पर सवाल
गौतम गंभीर के ही कोचिंग कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे और घर पर भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज़ में शर्मनाक हार मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन्हीं 2 सीरीज़ की हार से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का भी सपना बिखर गया. हैरानी नहीं कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान की ज़रूरत और कई खिलाड़ियों की टीम में जगह पर सवाल लगातार उठ रहे हैं.
अब बनेगी ‘गंभीर’ रणनीति!
ज़ाहिर तौर पर टीम इंडिया के लिए आगामी इंग्लैंड दौरा बेहद अहम रहने वाला है. जिसकी तैयारी से पहले सही रणनीति बनाना भी गौतम गंभीर की ज़िम्मेदारी रहेगी. वो आईपीएल के दौरान करीब 2 महीने टीम इंडिया से दूर तो ज़रूर होंगे, लेकिन उनके दिलो-दिमाग में यही क्रिकेट बरकरार रहेगा. कौन जाने परिवार के साथ खुशी और ताज़गी में बीतने वाले वक्त में गौतम टीम इंडिया के फ्यूचर की गंभीर रणनीति भी बना लें.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ये 3 कप्तान बने अपनी ही टीमों की टेंशन!, नहीं खेलेंगे इतने मैच