---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने नहीं सुधारी ये बड़ी गलती, तो हाथ से निकल सकता है खिताब, आंकड़े आपको हैरान कर देंगे

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अब तक अजेय है. उसने बढ़िया क्रिकेट खेला है, लेकिन एक गलती बार-बार हो रही है. यह गलती खिताबी जंग यानी फाइनल में भारी पड़ सकती है. पिछले 2 मैचों में भारतीय टीम ने 10 बार ये गलती दोहराई है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है और अब खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है. मेन इन ब्लू ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बीच एक ऐसी गलती सामने आई है जो खिताबी मुकाबले में टीम की सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती है, ये कुछ और नहीं बल्कि फील्डिंग है, पिछले 2 मैचों में भारतीय टीम ने फील्डिंग में काफी निराश किया है. हैरानी की बात ये है कि सुपर 2 के आखिरी 2 मैचों में उसने 10 कैच ड्रॉप किए हैं, जबकि अब तक 5 मैचों में कुल 12 कैच छोड़े हैं.

क्रिकेट में एक कहावत है कि कैच ही मैच जिताते हैं, लेकिन फाइनल से पहले टीम इंडिया की कैच छोड़ने की गलती ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया को सुपर 4 में आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस मैच में वो हारे या जीते, उसका कोई भी फर्क फाइनल में टीम की जगह पर नहीं पड़ेगा. मगर जिस एक चीज का फर्क खिताबी मुकाबले में पड़ेगा, वो है फील्डिंग, जो लगातार दूसरे मैच में बेहद खराब रही. अब देखना होगा भारतीय प्लेयर इस पर कैसे काम करते हैं.

---Advertisement---

टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में बढ़िया किया था. पहले 3 मैचों में सिर्फ 2 कैच छूटे थे, लेकिन सुपर 4 में आते ही उसकी फील्डिंग में गिरावट आई है. पहले तो सूर्या ब्रिगेड ने 21 सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ कुल 5 कैच टपकाए और एक रन आउट भी गंवाया. इस तरह उसने विकेट लेने के 6 मौके छोड़े थे. यह आंकड़े इसलिए हैरान करने वाले हैं, क्योंकि भारत जैसी टीम का स्तर काफी ऊँचा है.

---Advertisement---

बांग्लादेश के खिलाफ वही गलती दोहराई गई

जब पाकिस्तान के खिलाफ 5 कैच छोड़े तो फैंस को भरोसा था कि टीम इंडिया अब ऐसी गलती नहीं दोहराएगी, लेकिन अगले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में कोई सुधार नहीं दिखा और इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 5 कैच टपका दिए. चौंकाने वाली बात ये थी कि चार कैच तो एक ही बल्लेबाज के गिरे और ये बल्लेबाज थे सैफ हसन, जिन्होंने तेजी से 69 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया यह मैच 41 रनों से जीतने में सफल रही.

फाइनल में एक गलती से फिसल सकता है खिताब

एशिया कप 2025 में अब तक टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने फील्डिंग और कैच छोड़ने की गलतियों को ढक लिया है, लेकिन फाइनल जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में इस तरह की चूक बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. पाकिस्तान या बांग्लादेश में से कोई भी टीम फाइनल में भारत के सामने होगी और ऐसे बड़े मैचों में हर एक मौका अहम होता है. अगर भारतीय खिलाड़ी फिर से कैच टपकाते हैं या फील्डिंग में चूक करते हैं, तो खिताब उनके हाथ से फिसल सकता है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: हारिस रऊफ- साहिबजादा के खिलाफ BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एंडी पायक्रॉफ्ट करेंगे फैसला

Asia Cup 2025: फाइनल के लिए होगी Pakistan vs Bangladesh में ‘जंग’, ऐसे लाइव देख पाएंगे रोमांचक मुकाबला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.