टीम इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन इस दौरान एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत का एक मजेदार बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा कहां हैं, तो पंत ने हंसते हुए जवाब दिया, “वो गार्डन में घूम रहे हैं.” ये वही डायलॉग है जो रोहित ने खिलाड़ियों को मैदान पर फटकारते हुए कहा था- “कोई गार्डन में नहीं घूमेगा.” अब पंत ने उसी डायलॉग को मजाक में दोहराकर रोहित को याद किया. फैंस ने जब कहा कि गार्डन की याद आएगी, पंत बोले- “हां भाई, बिल्कुल आएगी.” यह पूरा वाकया एक फैन के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और अब वायरल हो चुका है. रोहित शर्मा भले ही टेस्ट टीम से बाहर हों, लेकिन उनके पुराने साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें मैदान पर मिस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘इंग्लैंड में 1000 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं’, गंभीर ने ऐसा क्यों कहा?