Team India के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, एशिया कप के दौरान देखने को मिलेगी एक और बड़ी सीरीज
Team India: इंडिया ए की टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस सीरीज को लेकर अब टीम इंडिया के फैंस को बड़ी खुशखबरी देखने को मिलेगी। जब एक समय मैदान पर 2 भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी।

Team India: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2025 की तैयारी कर रही है। इसी के साथ टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को पीछे नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके कारण ही वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की भी तैयारी चल रही है। इस सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए की टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस सीरीज को लेकर अब टीम इंडिया के फैंस को बड़ी खुशखबरी देखने को मिलेगी। जब एक समय मैदान पर 2 भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी।
टीम इंडिया के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी
इंडिया ए एशिया कप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी। एसीसी एशिया कप 2025 का प्रसारण जहां सोनी लिव पर होगा, तो वहीं इंडिया ए की सीरीज का प्रसारण अब जिओहॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी और खलील अहमद भी मैदान पर नजर आने वाले हैं। अय्यर लंबे समय के बाद सफेद जर्सी में इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनके पास इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में कमबैक करने का अच्छा मौका है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
GOOD NEWS FOR CRICKET FANS 💪
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
– India A vs Australia A series will be telecasted on Star Sports & JioHotstar. pic.twitter.com/Yzj3JIeHrv
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का शेड्यूल
16- 19 सितंबर: पहला मल्टी-डे मैच, लखनऊ (9:30 AM)
23- 26 सितंबर: दूसरा मल्टी-डे मैच, लखनऊ (9:30 AM)
भारत ए की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/ विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लांच, जानें पहले से कितनी बदली Jersey?