---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ICC ने इस गलती के लिए सुनाई कड़ी सजा

India vs South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. हालांकि, सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते पूरी टीम पर भारी जुर्माना ठोका है.

India vs South Africa
India vs South Africa

Team India fined for breach of ICC Code of Conduct: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई. टीम इंडिया ने 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ICC ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना ठोका है.

टीम इंडिया पर क्यों लगा जुर्माना?

रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने निर्धारित समय पर 2 ओवर कम फेंके थे. ICC ने भारतीय टीम को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया है और स्लो ओवर रेट के चलते पूरी टीम पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है. आईसीसी के नियम के अनुसार, प्रत्येक ओवर के लिए टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की मैच फीस का 5% जुर्माना लगता है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जुर्माना स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

---Advertisement---

भारत ने 2-1 से जीती ODI सीरीज

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) के शतकों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा, कप्तान केएल राहुल ने भी 66 रनों की पारी खेली थी. बजवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम (110) और मैथ्यू ब्रीट्जके के अर्धशतक की मदद से अंतिम ओवर में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया.

---Advertisement---

हालांकि, टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरा वनडे मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 17 रन से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट अब कब उतरेंगे मैदान पर? जानें 2027 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का ODI शेड्यूल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.