---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘ये बहुत ही शर्मनाक है…’, हर्षित राणा को ट्रोल करने वालों पर भड़के गौतम गंभीर, ऐसे लगाई क्लास

Gautam Gambhir on Harshit Rana Trollers: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा बीते दिनों से टीम में जगह बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी मैनेजमेंट के इस फैसले पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 

Harshit Rana
Harshit Rana

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार हुई. टीम में लगातार अपनी जगह बनाने वाले 23 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर उनसे सवाल पूछे गए. बीते काफी दिनों से हर्षित राणा की टीम इंडिया में जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. श्रीकांत और आर अश्विन जैसे कई क्रिकेट दिग्गज भी इसको लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. सीरीज खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने सभी आलोचकों पर भड़क उठे और करारा जवाब दिया. 

ट्रोल करने वालों पर भड़के गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को निशाना बनाने वालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “ये बिल्कुल भी सही नहीं है कि आप किसी एक खिलाड़ी को लगातार टारगेट कर रहे हो. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग किसी तरह से सही नहीं है. किसी का बच्चा क्रिकेट खेल रहा है तो ऐसे में हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि वो ये पक्का करें कि वो क्रिकेट में अच्छा करें. अपने यूट्यूब चैनल को चलाने के लिए कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. अगर आपको कुछ कहना ही है तो मुझे टारगेट करो. मैं इसे बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन उस बच्चे को अकेला छोड़ दो. ये हर किसी युवा खिलाड़ी पर लागू होता है.”

तीनों फॉर्मेट में हो चुका है डेब्यू

हर्षित राणा ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों से दरकिनार करते हुए टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक बार फिर से हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- वेस्टइंडीज को 2-0 से रौंदने के बाद भी नहीं बदली टीम इंडिया की पोजीशन, WTC प्वाइंट्स टेबल ने हर किसी को चौंकाया

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.