Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच रिश्ते को लेकर चर्चा हमेशा बनी रहती है. आईपीएल के दौरान 2 बार ये दोनों स्टार खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं. जिसके कारण ही इन दोनों से हमेशा उसी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है. भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाला है.
GAUTAM GAMBHIR ON VIRAT KOHLI:
– "We were friends, We are friends and We are gonna remain friends". (ABP). pic.twitter.com/I8rHjUf46C---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 6, 2025
विराट कोहली को गौतम गंभीर ने बताया पुराना दोस्त
दिग्गज विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर एबीपी न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘हम दोस्त थे, हम दोस्त हैं और हम दोस्त ही रहेंगे. लोग मैदान के बाहर विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग के बारे में नहीं जानते लोग अपनी टीआरपी के लिए इस बारे में बहुत कुछ कहते हैं. मैदान में एक पत्रकार भी आया था, जिसे सुई से लेकर हवाई जहाज तक हर चीज की जानकारी है. उसे अपना होमवर्क ठीक से करना चाहिए था, लेकिन वे अपने विचारों और टीआरपी के लिए मैदान में उतरे, इसलिए वे लोग भी जो क्रिकेट की एबीसी के बारे में कुछ नहीं जानते, वे ऐसा कह रहे थे.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद आई शमी की पहली प्रतिक्रिया, दिया हैरान कर देने वाला बयान
किंग कोहली के शरीर में घुसना चाहते हैं गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली के फिटनेस की तारीफ करते हुए इंटरव्यू में कहा, ‘हमें विराट कोहली से प्यार करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए, जो उन्होंने भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए किया है. अगर मैं किसी क्रिकेटर के शरीर में प्रवेश कर सकता, तो वह विराट कोहली का होता, क्योंकि विराट भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वापसी के बाद भी MI के खिलाफ प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हैं कगिसो रबाडा? कप्तान गिल ने बताया कारण