टीम इंडिया की नई सीरीज का ऐलान हो चुका है और इस सीरीज के लिए टीम 2 कप्तानों के साथ खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज से ठीक पहले इस नई सीरीज का ऐलान किया गया है. बीसीसीआई की तरफ से हुए ऐलान में बताया गया है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वन और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे तो वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब पर कब्जा किया था. न्यूजीलैंड के इस दौरे का आगाज 11 जनवरी को वनडे सीरीज से होगा और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी चमके शार्दुल, जड़ा नाबाद शतक, नितीश रेड्डी की प्लेइंग 11 से छुट्टी अब लगभग तय!