भारतीय फैंस को डरा रहे कोच गंभीर के ये आंकड़े, पिछले 11 टेस्ट मैचों में जीते हैं महज इतने मुकाबले
IND vs ENG: भारत के हेड कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. उनका पास इसका करारा जवाब देने का मौका था लेकिन रेड बॉल में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है. पिछले 11 टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है.

IND vs ENG: भारतीय टीम का रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन हर दिन के साथ और भी ज्यादा खराब ही होता जा रहा है. जब से गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है तब से ही लगातार प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है. उससे पहले तक टीम इंडिया बेहतरीन रंग में नजर आ रही थी. साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अपने नाम किया था. इसके बाद ये जिम्मेदारी गौतम गंभीर को सौंपी गई.
टीम ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया हो लेकिन कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम के नाम दर्ज हो चुके हैं. ऐसे में क्या आपको पता है पिछले 11 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने कितने मैचों में जीत हासिल की है. आंकड़े इतने चौंकाने वाले हैं कि जिसे देख हर कोई हैरान-परेशान है.
Life Before Gautam Gambhir as India's Head Coach.❤️ pic.twitter.com/7Qp79BVBsy
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) July 14, 2025
लगातार सीरीज हार रही टीम इंडिया
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें शानदरा जीत मिली. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को अपने ही घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शर्मनाक हार मिली. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है और इस सीरीज में भी 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में से केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल की है तो वहीं 8 में हार का सामना किया है और मैच ड्रॉ रहा है.
GAUTAM GAMBHIR AS COACH IN THE LAST 11 TEST MATCHES:
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 15, 2025
– Lost, Lost, Lost, Won, Lost, Draw, Lost, Lost, Lost, Won, Lost*. pic.twitter.com/RVffyx48AC
सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर भी सवाल
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को माना जा रहा था. ऐसे में उन दोनों खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा और इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ने ही संन्यास का ऐलान कर दिया. इस अहम दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट ने शक की सुई एक बार फिर से गौतम गंभीर की तरफ घूमी. ऐसे में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर अपनी सीरीज हार टाल पाती है तो ही गंभीर आलोचनाओं का शिकार होने से बच पाएंगे नहीं तो उनके आंकड़े आलोचक बार-बार दोहराते नजर आने वाले हैं.