भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे शर्मनाक दिन! कुवैत और यूएई से हार गई टीम इंडिया, टूर्नामेंट से पत्ता हुआ साफ
टीम इंडिया को हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान से मिली जीत के बाद अब कुवैत और यूएई से हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों से हार के बाद टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी.
Hong Kong Sixes 2025: टीम इंडिया को हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान से मिली जीत के बाद अब कुवैत और यूएई से हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों से हार के बाद टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी. टीम इंडिया के फैंस ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम कुवैत और यूएई जैसी छोटी टीमों से भी हार गई. 8 नवंबर को खेले गए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा, जिसमें न तो टीम चेज करने में सफल हो पाई और न ही टारगेट डिफेंड कर पाई.
🚨 Big win for Kuwait against India in the Hong Kong Super Sixes! 🔥🇰🇼🇮🇳
They beat India by 27 runs. 🤯#HongKongSixes pic.twitter.com/09l5VyIje2---Advertisement---— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 8, 2025
कुवैत ने 27 रनों से टीम इंडिया को रौंदा
कुवैत के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने प्रियांक पांचाल को एक ओर करने के लिए बुलाया. उस ओवर में उन्होंने 5 छक्के खाते हुए 32 रन लुटाए, जिसके दम पर कुवैत की टीम ने 6 ओवरों में 106 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया कभी भी मैच में नजर नहीं आई. 5.4 ओवर में ही टीम 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 27 रनों से हार का सामना किया.
यूएई ने भी 4 विकेट से हराया
यूएई के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. पांचाल और बिन्नी इस मैच में अपने खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद मिथुन और कार्तिक की पारियों के दम पर टीम ने 6 ओवरों में 107 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने बिना किसी परेशानी के 5.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. यूएई ने महज 2 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली.