टीम इंडिया टी20आई फॉर्मेट में विश्व विजेता की तरह ही पिछले 1 साल से खेल रही है. जिसमें Team India के लकी चॉर्म का सबसे बड़ा हाथ है. इस लकी चॉर्म ने टीम इंडिया के लिए पिछले 30 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. जिसके कारण ही अब खिलाड़ी का कद भी फैंस के बीच में बहुत बढ़ गया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 विनिंग टीम का भी हिस्सा रहा था.
टी20आई फॉर्मेट में टीम इंडिया फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है. अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद से अब युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ी है. इस जिम्मेदारी को समझ करके ही स्टार तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर ने हर मैच में इंपैक्ट डालना शुरु कर दिया है.
🔥 The Comeback Story of Shivam Dube! 💪
— FREE HIT (@FREEHIT06) January 31, 2025
Ignored. Disappeared. Sent to Kaala Paani. Fought. Recovered. Came Back. And now, a Half-Century! 🚀
What a journey! Dube 2.0 is here to stay! 🏏🔥#ShivamDube #INDvsENG #INDvENG
pic.twitter.com/y3Cn182uhe
Team India का लकी चार्म है यह खिलाड़ी
स्टार तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर शिवम दूबे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चर्चा का विषय था. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई मैच से वापसी करने वाले शिवम दूबे बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद वो गेंदबाजी के दौरान सिर में चोट के कारण नहीं लौटे. जिसके बाद उनके कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में हर्षित राणा खेले. जिसके कारण विवाद हो गया था.
इस विवाद के अलावा शिवम दूबे ने गेंद और बल्ले दोनों से बहुत अच्छा प्रदर्शन करके भी चर्चा बटोरी. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मैच में टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही शिवम के नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. शिवम बतौर खिलाड़ी लगातार 30 टीआई मैच जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: मोहम्मद शमी अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे
शिवम दूबे बन गए हैं जीत की गांरटी
ऑलरांउडर शिवम दूबे ने 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20आई डेब्यू किया था, जिस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, जिसके अलावा अपने 5वें मुकाबले में भी दूबे हार गए थे. जिसके बाद से शिवम ने अब तक 30 टी20आई मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मैच में टीम इंडिया को हार नहीं मिली है. जिसके कारण ही उन्हें अब टीम मैनेजमेंट भी जीत की गांरटी मानने लगा है.
शिवम दूबे ने अब तक Team India के लिए 35 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.24 की औसत से 531 रन बनाए हैं. इस दौरान दूबे का स्ट्रॉइक रेट 140.11 का रहा है. दूबे ने टी20आई फॉर्मेट में कुल 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. गेंद के साथ भी उन्होंने कुल 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: फॉर्म में लौटा Team India का ‘दुश्मन’, छक्कों से गूंज उठा गद्दाफी स्टेडियम, ठोके इतने रन