2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट का खेल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. तय फॉर्मेट के अलावा ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या भी तय हो चुकी है. जो कि अधिकतम 6 ही रहने वाली है. ये 6-6 टीमें मेन्स और वुमेन्स दोनों कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल्स के लिए लड़ती दिखाई देंगी. मैचों का आयोजन आईसीसी की देखरेख में आईसीसी इवेंट्स के ही नियमों के मुताबिक होगा. जहां हर टीम स्कॉएड में 15-15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है.
🚨 CRICKET TEAMS AT OLYMPICS. 🚨
– 6 teams will be participating at the 2028 Los Angeles Olympics. pic.twitter.com/haYycKIzdC---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
टीम इंडिया का खेलना तय नहीं
ओलंपिक्स में क्रिकेट के शामिल होने के बाद भारतीय फैंस तो खुश हो गए हैं. वजह है ओलंपिक्स में भारतीय टीम की गोल्ड मेडल की दावेदारी. एक सच्चाई ये भी है कि टीम इंडिया लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में खेलती दिखेगी या नहीं अभी कहा नहीं जा सकता. दरअसल नियमों के मुताबिक अभी सिर्फ अमेरिका की क्रिकेट टीम का ही बतौर मेज़बान कोटे से ओलंपिक्स में हिस्सा
लेना तय है, उसे सीधा एंट्री मिल गई है. जबकि बाकी 5 टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ सकता है, और यही बात टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है.
कैसा होगा क्वालिफिकेशन राउंड?
यहां बता दें कि क्रिकेट की सुप्रीम संस्था ICC के पास 106 सदस्य देश हैं. जिसमें 12 नियमित सदस्य हैं तो 94 सहयोगी सदस्य देश हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को क्रिकेट की दुनिया में ‘बिग-थ्री’ कहकर बुलाती है. अन्य नियमित सदस्यों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं. ओलंपिक्स में खेलने वाली टीमें इन्हीं में से होंगी, ये अब तक तय नहीं हो पाया है.
क्वालिफिकेशन की कई संभावनाएं
वैसे को अब तक ICC या IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) ने क्रिकेट के इवेंट को लेकर कोई साफ नियम नहीं बताए हैं, लेकिन ICC की एक अहम बैठक इन दिनों ज़िम्बाब्वे के हरारे और विक्टोरिया फॉल्स में होने जा रही है. जहां आईसीसी चेयरमैन जय शाह समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि बैठक में ओलंपिक क्वालिफिकेशन को लेकर भी चर्चा होगी.
वैसे क्वालिफिकेशन को लेकर ये कुछ संभावित विकल्प हो सकते हैं.
- इसमें अमेरिका को छोड़ बाकी 5 टीम क्वालिफायर के जरिए तय हो सकती हैं
- अमेरिका के अलावा 3 टॉप रैंकिंग टीमों को डायरेक्ट एंट्री, अन्य 2 के लिए क्वालिफायर
The event programme and athlete quotas for the Olympic Games @LA28 have been approved by the IOC Executive Board.
— IOC MEDIA (@iocmedia) April 9, 2025
With a total of 351 medal events, 22 more than #Paris2024, the LA28 programme maintains the core athlete quota of 10,500.
All the details: https://t.co/oLbCJwRpWs pic.twitter.com/8DkN1D7aeI
ओलंपिक्स में क्रिकेट पर फैसला जल्द
कुल मिलाकर समझा जा सकता है कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में भले ही क्रिकेट को शामिल कर लिया गया हो. लेकिन टीम इंडिया ओलंपिक्स में खेलती दिखेगी या नहीं अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. मुमकिन है कि भारत की मेन्स और वुमेन्स दोनों टीमें ओलंपिक्स में खेलें, या फिर कोई एक टीम अथवा कोई भी नहीं. तो अगर आप भी सोच रहे थे कि ‘टीम इंडिया तो ओलंपिक में पक्की है’, तो एक बार फिर सोच लीजिए !
ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: लगातार 4 हार के बाद कप्तान ऋतुराज कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, रहाणे इस खिलाड़ी पर फिर खेलेंगे दांव!