---Advertisement---

क्रिकेट

रोहित-विराट और गिल नहीं टीम इंडिया की ये ‘त्रिमूर्ति’ इंग्लैंड दौरे पर करेगी कमाल, मेज़बान अंग्रेज़ों का होगा बुरा हाल!

आईपीएल 2025 के बाद होने वाले टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए बड़ी भविष्यवाणी हुई है. पूर्व भारतीय कोच रह चुके रवि शास्त्री की मानें तो इंग्लैंड में भारत की जीत की उम्मीद एक खास 'त्रिमूर्ति' से होगी. खास बात ये है कि इस त्रिमूर्ति में ना तो रोहित हैं, ना विराट और ना ही शुभमन गिल. पढ़ें पूरी खबर ...

ENG vs IND
ENG vs IND

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. रवि शास्त्री को भरोसा है कि इंग्लिश कंडीशंस में भारतीय टीम सीरीज़ जीतने का माद्दा रखती है और अगर हालात उम्मीद के मुताबिक रहे तो टीम इंडिया इतिहास ज़रूर रचेगी. वैसे खास बात ये भी है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम की संभावित जीत के लिए बल्लेबाज़ी से ज्यादा भारत की तेज़ गेंदबाजी की तिकड़ी से ज्यादा उम्मीद संजो रहे हैं.

बुमराह-शमी-सिराज पर भरोसा

दरअसल रवि शास्त्री का कहना है कि इंग्लिश कंडीशंस में भारत की जीत और हार का फासला टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी का प्रदर्शन तय करेगा. रवि शास्त्री के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अगर इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह फिट रहे तो मेज़बान अंग्रेज़ी टीम को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रवि ने कहा, ‘ये क्वालिटी, टॉप क्लास पेस अटैक है जब ये तीनों फिट होते हैं.’

---Advertisement---

बुमराह की फिटनेस पर विशेष ध्यान

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईपीएल 2025 के दौरान, क्रिकेट मैदान पर वापसी की है. बुमराह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खतरनाक फॉर्म में थे लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी हिस्से में उनकी पुरानी पीठ की चोट उभर आई और वो पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए.

---Advertisement---

शास्त्री ने बुमराह को लेकर चेतावनी दी है कि उनके वर्कलोड का खास ध्यान रखा जाना भी ज़रूरी होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं बुमराह को दो टेस्ट के बाद ब्रेक देना पसंद करूंगा. हो सकता है वह चार टेस्ट खेल लें, लेकिन अगर शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में हों तो भी शरीर की स्थिति पर नजर रखना बेहद जरूरी है.’

सिराज और शमी से उम्मीदें

मोहम्मद सिराज भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन सिराज ने आईपीएल में शानदार वापसी करते हुए अब तक आठ मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा चोट के कारण 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद लंबे समय तक बाहर रहे मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं.

शास्त्री को उम्मीद है कि सिराज और शमी का अनुभव भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. सिराज को लेकर उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि वह टीम से बाहर किए जाने के बाद आहत हुआ, यही जज्बा चाहिए होता है. अब उसके रन-अप में जोश है, रफ्तार अच्छी है और वह हर मैच में बिजनेस मोड में नजर आ रहा है’

ये भी पढ़ें: DC से जीतकर भी ‘बदनाम’ हो गए विराट कोहली, IPL में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड को घेरने का सुनहरा मौका

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी करेगी. भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी धाक जमाई है. अब बारी ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. जहां तेज गेंदबाजों की ये त्रिमूर्ति अंग्रेजों को उनके घर में घेरने का ज़िम्मा उठा सकती है.

ये भी पढ़ें: DC vs KKR Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों की मौजूदगी से ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए स्टार बल्लेबाज है दावेदार 

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts