टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. रवि शास्त्री को भरोसा है कि इंग्लिश कंडीशंस में भारतीय टीम सीरीज़ जीतने का माद्दा रखती है और अगर हालात उम्मीद के मुताबिक रहे तो टीम इंडिया इतिहास ज़रूर रचेगी. वैसे खास बात ये भी है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम की संभावित जीत के लिए बल्लेबाज़ी से ज्यादा भारत की तेज़ गेंदबाजी की तिकड़ी से ज्यादा उम्मीद संजो रहे हैं.
बुमराह-शमी-सिराज पर भरोसा
दरअसल रवि शास्त्री का कहना है कि इंग्लिश कंडीशंस में भारत की जीत और हार का फासला टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी का प्रदर्शन तय करेगा. रवि शास्त्री के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अगर इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह फिट रहे तो मेज़बान अंग्रेज़ी टीम को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रवि ने कहा, ‘ये क्वालिटी, टॉप क्लास पेस अटैक है जब ये तीनों फिट होते हैं.’
Ravi Shastri is backing India's fearsome pace trio of Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj and Mohammed Shami to bring the heat against England 🔥
— ICC (@ICC) April 27, 2025
More from #TheICCReview 👉 https://t.co/IE3RiCBiHW pic.twitter.com/0N1AkVbvQE
बुमराह की फिटनेस पर विशेष ध्यान
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईपीएल 2025 के दौरान, क्रिकेट मैदान पर वापसी की है. बुमराह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खतरनाक फॉर्म में थे लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी हिस्से में उनकी पुरानी पीठ की चोट उभर आई और वो पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए.
शास्त्री ने बुमराह को लेकर चेतावनी दी है कि उनके वर्कलोड का खास ध्यान रखा जाना भी ज़रूरी होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं बुमराह को दो टेस्ट के बाद ब्रेक देना पसंद करूंगा. हो सकता है वह चार टेस्ट खेल लें, लेकिन अगर शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में हों तो भी शरीर की स्थिति पर नजर रखना बेहद जरूरी है.’
सिराज और शमी से उम्मीदें
मोहम्मद सिराज भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन सिराज ने आईपीएल में शानदार वापसी करते हुए अब तक आठ मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा चोट के कारण 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद लंबे समय तक बाहर रहे मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं.
शास्त्री को उम्मीद है कि सिराज और शमी का अनुभव भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. सिराज को लेकर उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि वह टीम से बाहर किए जाने के बाद आहत हुआ, यही जज्बा चाहिए होता है. अब उसके रन-अप में जोश है, रफ्तार अच्छी है और वह हर मैच में बिजनेस मोड में नजर आ रहा है’
Ravi Shastri is elated with Mohammed Siraj's encouraging numbers ahead of the England tour 👏
— ICC (@ICC) April 28, 2025
More in the latest #ICCReview ➡️ https://t.co/IE3RiCAKSo pic.twitter.com/QSgoPi6vwG
ये भी पढ़ें: DC से जीतकर भी ‘बदनाम’ हो गए विराट कोहली, IPL में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड को घेरने का सुनहरा मौका
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी करेगी. भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी धाक जमाई है. अब बारी ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. जहां तेज गेंदबाजों की ये त्रिमूर्ति अंग्रेजों को उनके घर में घेरने का ज़िम्मा उठा सकती है.