---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: Team India फरमा रही आराम, बाकी टीमें कर रहीं खास तैयारी, कहीं भारी ना पड़ जाए ये रवैया?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए इसी हफ्ते ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम के एक रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी टीमें खास तैयारी में जुटी हैं, जबकि भारतीय प्लेयर कुछ नहीं कर रहे, आइए जानते हैं पूरा मामला..

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का रोमांच 9 सितंबर से शुरू होगा, जो 28 तारीख तक चलेगा. ये वही तारीख है जब खिताबी भिड़ंत यानी फाइनल मुकाबला होगा और चैंपियन मिलेगा. टीम इंडिया खिताब जीतने का सपना संजोए बैठी है, लेकिन फैंस को इस बात का डर और आशंका दोनों हैं कि टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया का रवैया उस पर भारी ना पड़ जाए. आखिर क्या है ये रवैया और क्यों इसकी चर्चा हो रही है, आइए जानते हैं.

दरअसल, एशिया कप 2025 सिर पर है और टीम इंडिया आराम फरमा रही है. भारतीय टीम ने आज से करीब 7 महीने पहले 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था, इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज हुई, जहां खिलाड़ी टेस्ट खेलते रहे. एक तरफ जहां दूसरी टीमें एक दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया का एक भी मैच नहीं है.

---Advertisement---

दूसरा टीमें कर रहीं खास तैयारी

दूसरी टीमों की बात करें तो पाकिस्तान एशिया कप से पहले यूएई में होने वाली ट्रॉई सीरीज खेलेगी. उसके अलावा अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी शामिल हैं. तीनों टीमें एक-दूसरे से दो-दो मुकाबले खेलेंगी. फिर टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल होगा. मतलब ये कि एशिया कप में शामिल 8 में से यह 3 टीमें अच्छी तैयारी कर लेंगी. वहीं बांग्लादेश टीम भी नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 30 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक चलेगी. इस तरह पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश ये की टीमें तो बढ़िया तैयारी कर रही हैं, जबकि टीम इंडिया बिना तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.

मौका हाथ से निकल गया

दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 सीरीज होनी थी, लेकिन किन्हीं वजहों से बात नहीं बन सकी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चाहिए था कि वो किसी दूसरे देश के साथ एक टी20 सीरीज रख लेता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ये रवैया भारी ना पड़ जाए?

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया ने कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेलेगी. वो सीधा 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज का पहला मैच खेलने उतरेगी. पूरे 7 महीने बाद ऐसा होगा जब टीम इंडिया टी20 खेलती दिखेगी. एशिया कप से पहले एक भी टी20 मैच नहीं खेलने से फैंस ये मान रहे हैं कि टीम ने तैयारी पर कम जोर दिया है, ये रवैया उल्टा भी पड़ सकता है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया बेहद मजबूत दिख रही है. ऐसे में उसके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है.

ये भी पढ़ें: Lionel Messi: हो जाइए तैयार… भारत में खेलते दिखेंगे मेसी, जानें कब और कहां होगा मैच

जब कोच ग्रेग चैपल से खुलेआम भिड़ गए थे सहवाग, इस बात से ‘दुखा था दिल’, बल्ले से दिया था करारा जवाब

IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RCB ने सिराज से तोड़ा था 7 साल का रिश्ता,  ‘कुर्बानी’ के पीछे की वजह सामने आई

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.