बाबर आजम लुढ़के तो रोहित शर्मा को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले ही आईसीसी रैंकिंग में छाए हिटमैन
ICC Rankings: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को बिना कोई मैच खेले ही आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के चलते अब वो वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

ICC Rankings: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए उतरे थे. वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं और उसके बाद से टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. इसके बाद भी उनको आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके चलते वो रैंकिंग में नीचे लुढ़क गए हैं.
🚨 ROHIT SHARMA RISES TO WORLD NO. 2 🚨
– At 38 years of age, the Hitman climbs to the No. 2 spot in ODI batting rankings. 🤯🇮🇳#RohitSharma #iccrankings #CricketTwitter pic.twitter.com/UlfDcsh0DE---Advertisement---— Akaran.A (@Akaran_1) August 13, 2025
नंबर 2 पर पहुंचे रोहित शर्मा
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा एक पायदान के उछाल के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार वनडे में बल्लेबाजी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे.
बाबर आजम का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है और इसी के चलते पूरी टीम की क्रिकेट जगत में फजीहत हो रही है. 34 साल के बाद वेस्टइंडीज ने पाक टीम को किसी वनडे सीरीज में मात दी है. इस सीरीज में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में महज 56 रन बनाए. इसी के चलते अब वो आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर से लुढ़ककर तीसरे पर पहुंच गए हैं.
टॉप 10 में 4 भारतीय शामिल
वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. टॉप 10 में 4 जगह भारतीय बल्लेबाजों का नाम है. नंबर 1 पर शुभमन गिल हैं तो वहीं दूसरे पायदान पर हिटमैन ने जगह बना ली है. इसके बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं और श्रेयस अय्यर 8वें पायदान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान की तरफ से केवल बाबर आजम ही इस लिस्ट में शामिल हैं.