Gongadi Trisha Career: मलेशिया में कुआलालांपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक तरफा 9 विकेट से जीत हासिल करते हुए एक बार फिर से इस आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर गोंगाडी तृषा का रहा. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले 3 विकेट हासिल किए और फिर बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नावाजा गया है. आइए आपको बताते हैं उनकी पूरे करियर के सफर के बारे में…
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒… 𝙤𝙣𝙘𝙚 𝙖𝙜𝙖𝙞𝙣 🏆🇮🇳#U19WorldCup pic.twitter.com/5WpiZ0eJ70
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 2, 2025
खिताब जीत में गोंगाडी तृषा का योगदान
गोंगाडी तृषा ने भारत के लिए अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अहम योगदान दिया है. फाइनल मुकाबले के अलावा इस पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 309 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 77.25 का रहा और स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 147.14 का रहा है. इसी के साथ वो इस आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली और इकलौती खिलाड़ी भी बनी हैं. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट भी हासिल किए हैं.
#TrishaGongadi is India’s next big star! 🌟
After an all-round performance in the crucial final, she’s crowned Player of the Match and she can’t contain her happiness! 🎉🏏#SAvIND #U19WomensT20WConJioStar #Champions pic.twitter.com/2SxHvyP0ME---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
A special talent in the making 👏
— ICC (@ICC) February 2, 2025
Trisha Gongadi is the @aramco Player of the Tournament for her thunderous batting throughout the #U19WorldCup 🔥 pic.twitter.com/SfZIHISHjR
एशिया कप में निभाया था अहम किरदार
इससे पहले साल 2024 में हुए एशिया कप में भी गोंगाडी तृषा टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया था. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था और उस मुकाबले में भी गोंगाडी तृषा को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. हालांकि इसके बाद भी उनको इस बार डब्लूपीएल के लिए हुए ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था.
India Women U19 vs Bangladesh Women U19 | ACC Women's U19 Asia Cup | Match 8https://t.co/cC7HfvQDXJ#ACC #ACCWomensU19AsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/CgQUKDYZvR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 19, 2024
पिता ने पहचाना त्रिषा का हुनर
गोंगाडी तृषा अगर आज इस मुकाम तक पहुंचती हैं तो इसमें उनके पिता का सबसे अहम योगदान रहा है. गोंगाडी तृषा ने महज 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खलेना शुरू कर दिया था और उनके पिता ने उनके इस हुनर को पहचानते हुए उनकी ट्रेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. पिता ने पैसों की कमी होने के चलते जिम से लेकर जमीन तक बेच डाली थी. साल 2005, 15 दिसंबर को तेलंगाना में जन्मी त्रिशा ने अपने पिता की मेहनत को सफल करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार खेल जारी रखा है.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: शतक से एक कदम दूर अर्शदीप, सूर्या के निशाने पर भी होगा ये बड़ा रिकॉर्ड