Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर के वहां पहुंच रहे हैं. वैसे तो टीम इंडिया किसी भी टूर्नामेंट के लिए साथ में ही सफर करती थी लेकिन इस बार सभी खिलाड़ियों को अपने अपने शहरों से खुद दुबई पहुंचने के लिए कहा गया है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और सितांशु कोटक सबसे पहले पहुंचे. इसके बाद अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा एक सात एयरपोर्ट पर नजर आए.
इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी अकेले वहां पहुंचे. टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन 5 सितंबर को तय किया गया है. दुबई में फिलहाल भयंकर गर्मी पड़ रही है जिसके चलते शाम और रात में ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे से 9 बजे तक क ये सेशन हो सकता है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…