---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैं कभी नहीं भूलूंगा…’ टी20 वर्ल्ड कप जीत की पहली एनिवर्सरी पर रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक-सूर्या का आया रिएक्शन

T20 World Cup: भारत ने 29 जून के दिन ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म किय था. इस ऐतिहासिक जीत की पहली सालगिराह पर रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

Team India
Team India

T20 World Cup: 29 जून की तारीख शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैंस या खिलाड़ी कभी भूल पाएंगे. इसी दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. आज इस ऐतिहासिक जीत की पहली सालगिरह है, जिसका फैंस लेकर खिलाड़ी तक जश्न मना रहे हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप जीत की यादें और इमोशनल पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस खिलाड़ियों से जुड़े अपने फेवरेट मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं, किसी ने रोहित का तिरंगा लहराने वाली तस्वीर तो किसी ने सूर्यकुमार यादव का वो आइकॉनिक कैच को लेकर पोस्ट किया है. वहीं, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने उस पल को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

---Advertisement---

रोहित शर्मा ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा 257 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. इसके अलावा, हिटमैन ने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (92 रन) और सबसे ज्यादा चौके (24) और छक्के (15) जड़े थे. टी20 वर्ल्ड कप जीत की एनिवर्सरी पर रोहित शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मैदान पर तिरंगा गाड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके कुछ दिल छू लेने वाले डायलॉग्स भी हैं जो एक बार फिर से उन सुनहरी यादों को ताजा कर देते हैं.

सूर्यकुमार ने याद किया वो आइकॉनिक कैच

रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने उस एतिहासिक जीत को याद किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका वो डेविड मिलर वाला कैच भी है, जिसने मैच का पासा पलट दिया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा “29 जून, 2024 की यादें… जिस टीम ने दिल से खेला और आप जैसे करोड़ों लोग हमारे साथ खड़े थे, ये जीत आप सभी के लिए थी.”
बता दें कि, हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट मारा था और सूर्या ने हवा में उड़ते हुए जादुई कैच पकड़ लिया. वहीं से भारत की जीत तय हो गई थी.

मैं कभी नहीं भूलूंगा… – हार्दिक

हार्दिक ने भी उस दिन को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. एक ऐसा दिन जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे. ये जीत हम सबके लिए थी, भारत के लिए.”

वहीं, पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने भी मजेदार अंदाज में एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत की ‘टाइम प्लीज’ वाली फोटो शेयर की. दरअसल, जब साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों में 26 रन चाहिए थे, तब पंत ने चोट का बहाना मारकर थोड़ा टाइम वेस्ट किया था. इससे साउथ अफ्रीका की लय टूट गई और अगली ही बॉल पर हार्दिक ने क्लासेन को आउट कर दिया.

ये भी पढ़ें- फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! एशिया कप 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.