Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार टूर्नामेंट 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 7 टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है केवल यूएई के स्क्वाड का ऐलान बाकी रह गया है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है और टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. खिताब के भारतीय टीम प्रमुख दावेदार मानी जा रही है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. भारत के साथ पाकिस्तान को भी ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से कर रही है.
टीम इंडिया कब पहुंचेगी दुबई?
सामने आ रही जानकारी के अनुसार 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी. सभी खिलाड़ी अपने राज्यों से ही दुबई के लिए रवाना होंगे. भारतीय टीम का पहला नेट सेशन दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में 5 सितंबर को होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…