Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की है. इस सीरीज में जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए कई परेशानियों का हल निकल चुका है. रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है. विराट कोहली भी अपने रंग में लौट चुके हैं. शुभमन गिल ने 2 मैचों में अर्धशतक और एक मैच में शतक जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग 11 भी लगभग साफ नजर आ रही है. इसमें एक खिलाड़ी को प्रमोशन मिलता हुआ दिख रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज अहम भूमिका निभाएंगे. रोहित और गिल की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरेगी. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर संभालेंगे. पारी को खत्म करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के हाथों में रहेगी. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं. शमी और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे.
संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी या हर्षित राणा
ये भी पढ़िए- WPL 2025: 14 फरवरी से तीसरे सीजन का आगाज, इन 5 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत, कहां होगा फाइनल?