IND vs NZ: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। दोनों टीमें ग्रुप A से सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। ये मुकाबला महज औपचारिकता के तौर पर खेला जाना है। हालांकि सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। माना जा रहा है कि केएल राहुल का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। वह शुभमन गिल के साथ ओपन करते हुए देखे जा सकते हैं। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अब तक खेले गए दो मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल ने शतक जमाया था। इसके अलावा रोहित भी शानदार लय में नजर आए थे।
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में सेंचुरी जमाने वाले विराट कोहली अपने पसंदीदा स्थान नंबर 3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं। विराट ने पिछले मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी लय प्राप्त कर ली है। इसके अलावा नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने भी पाक के खिलाफ 56 रन बनाए थे।
वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। अब तक खेले गए दो मैच में मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर ही भरोसा जताया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है, जबकि राहुल बेंच पर बैठ सकते हैं। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
अर्शदीप सिंह की हो सकती है एंट्री
स्पिन गेंदबाजी यूनिट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को हाथ खोलने का मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप के अलावा मोहम्मद शमी मोर्चा संभाल सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।