---Advertisement---

 
क्रिकेट

Team India Schedule 2026: T20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे और टेस्ट में जबरदस्त टक्कर… जानें भारत का पूरा शेड्यूल

Team India Schedule 2026: टीम इंडिया के लिए साल 2026 का शेड्यूल रोमांचक मुकाबलों और बड़े टूर्नामेंट्स से भरा है. अगले साल भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी और इसके बाद वनडे और टेस्ट में कई मुकाबले खेलेगी. यहां जानिए 2026 में कैसा है भारत का पूरा शेड्यूल.

Team India Schedule 2026
Team India Schedule 2026

Team India Schedule 2026: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा, जहां टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े खिताब अपने नाम किए. वहीं, अब टीम इंडिया के सामने 2026 में बेहद व्यस्त शेड्यूल है. अगले साल टीम को घर पर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाना है और कई वनडे सीरीज भी खेलनी हैं.

इसके अलावा, विदेशी जमीन पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के कुछ कड़े मुकाबलों का सामना करना है. इस दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से भिड़ेगी. तो चलिए जानते हैं 2026 में कैसा है टीम इंडिया का शेड्यूल.

---Advertisement---

2026 में कैसा है टीम इंडिया का शेड्यूल?

साल 2026 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा फोकस T20 क्रिकेट पर रहेगा और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ध्यान वनडे फॉर्मेट पर दिया जाएगा. साल की शुरुआत न्यूजीलैंड दौरे से होगी, जहां भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20I मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगी और खिताब बचाना चाहेगी. भारतीय टीम पहली बार मेजबान रहते हुए T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बनना चाहेगी और इसके साथ ही तीन बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इकलौती टीम भी बन जाएगी.

---Advertisement---

जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

T20 वर्ल्ड कप के बाद और IPL 2026 खत्म होते ही जून में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के लिए एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद जुलाई में भारत इंग्लैंड का व्हाइट-बॉल दौरा करेगा, जिसमें तीन वनडे और पांच T20I होंगे. भारत के WTC 2026 अभियान की शुरुआत अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. वहीं, सितंबर में UAE में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन T20I की सीरीज होने की संभावना है. बांग्लादेश दौरा फिलहाल देश में हालात के चलते मुश्किल नजर आ रहा है.

इसी दौरान भारत एशियन गेम्स के T20 इवेंट के लिए जापान के आइची-नागोया भी जाएगा, जहां दूसरी स्ट्रेंथ की टीम के खेलने की उम्मीद है. इसके बाद भारत का घरेलू सीजन शुरू होगा, जब वेस्टइंडीज सितंबर-अक्टूबर में तीन वनडे और पांच T20I खेलेगा. फिर अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड के बड़े ऑल-फॉर्मेट दौरे पर जाएगा, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20I शामिल होंगे. साल के आखिर में भारत श्रीलंका की मेजबानी करेगा, जहां दिसंबर में तीन वनडे और तीन T20I खेले जाएंगे. यह सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम होगी.

2026 में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

तारीखटूर / सीरीज / इवेंटमेजबान देशमैच
11-31 जनवरीभारत बनाम न्यूजीलैंडभारत5 T20I, 3 ODI
7 फरवरी – 8 मार्चICC पुरुष T20 विश्व कप 2026भारतT20I
जून (तारीखें घोषित होना बाकी)भारत बनाम अफगानिस्तानभारत1 टेस्ट, 3 ODI
1-19 जुलाईइंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंड5 T20I, 3 ODI
अगस्त (तारीखें घोषित होना बाकी)श्रीलंका बनाम भारतश्रीलंका2 टेस्ट
सितंबर (तारीखें घोषित होना बाकी)अफगानिस्तान बनाम भारतTBD3 T20I
सितंबर-अक्टूबर (तारीखें घोषित होना बाकी)भारत बनाम वेस्टइंडीजभारत3 ODI, 5 T20I
19 सितंबर-4 अक्टूबरएशियाई खेल 2026जापानT20I
अक्टूबर-नवंबर (तारीखें घोषित होना बाकी)न्यूजीलैंड बनाम भारतन्यूजीलैंड2 टेस्ट, 3 ODI, 5 T20I
दिसंबर (तारीखें घोषित होना बाकी)भारत बनाम श्रीलंकाभारत3 ODI, 3 T20I

ये भी पढ़ें- BBL में इटली के बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी का निकाला ‘कचूमर’, एक ही ओवर में लुटाए इतने रन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.