टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं. इस घरेलू सीजन में उनकी गेंदबाजी में धार नजर आ रही है और वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया में भी उनकी जगह नहीं बन पाई थी तो वहीं अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो टीम में जगह नहीं बना पाए. उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे तो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने आप को फिट बताया था.
इसी बीच रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी में हाल ही में शामिल हुए आर पी सिंह ने शमी से मुलाकात की. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी देर तक बातचीत हुई. इस मुलाकात में बात क्यों हुई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. रणजी के इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ खेले पहले मैच में 7 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…