IND vs NZ: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल-अय्यर की हुई वापसी, हार्दिक-बुमराह बाहर
India vs New Zealand: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. गिल के अलावा, इस टीम में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है.
India Squad For New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस वनडे सीरीज के लिए नियमित कप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है, जो चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी. हालांकि, अब गिल पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं और इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे. वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसमें शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. हालांकि, अय्यर की उपलब्धता उनके फिटनेस पर निर्भर है. उन्हें अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
वहीं, इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी गई है. दोनों खिलाड़ियों को वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इस सीरीज से आराम दिया गया है. BCCI बुमराह और पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फिट रखना चाहते हैं. दोनों भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को इस वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया.
रोहित-विराट फिर दिखेंगे एक्शन में
वहीं, टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. दोनों इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और बल्ले से रन भी खूब बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले सीरीज में कोहली ने दो लगातार शतकों के साथ कुल 302 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वहीं, रोहित ने भी दो अर्धशतक लगाए थे. अब इन दोनों दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फिर से एक्शन में नजर आएंगे और फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
| तारीख | मैच | टीमें | जगह |
|---|---|---|---|
| 11 जनवरी 2026 | पहला वनडे | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड | वडोदरा |
| 14 जनवरी 2026 | दूसरा वनडे | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड | राजकोट |
| 18 जनवरी 2026 | तीसरा वनडे | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड | इंदौर |