Asia Cup 2025 के लिए 19 अगस्त को होगा टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई में इतने बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 19 अगस्त को मुंबई मुख्यालय में टीम का ऐलान करेगी, जिसकी टाइमिंग की जानकारी भी सामने आ गई है.

Team India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का इंतजार कर रहे भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मंगलवार, 19 अगस्त को मुंबई हेडक्वार्टर में दो अहम सेलेक्शन मीटिंग्स आयोजित करने जा रही है. इस दौरान मेंस और वुमेंस दोनों टीमों का चयन किया जाएगा.
एक तरफ अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम चुनेगी, तो वहीं दूसरी ओर नीतू डेविड की अगुवाई वाली महिला सेलेक्शन कमेटी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. टीम अनाउंसमेंट की टाइमिंग भी सामने आ चुकी है.
अजित अगरकर करेंगे एशिया कप टीम का ऐलान
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को होगा. सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय की चौथी मंजिल पर बैठक करेगी. इस बैठक में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. सिलेक्शन मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान और सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजित अगरकर टीम का ऐलान करेंगे.
बता दें कि, 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
🚨 BIG DAY FOR INDIAN CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
1.30 pm – Asia Cup Squad announcement.
3.30 pm – Women's World Cup squad announcement.
Live on Star Sports 1 & JioHotstar. pic.twitter.com/mHiygNTTOZ
#breaking BCCI presser at BCCI HQ in Mumbai fr India men's Asia Cup squad at 1.30pm, to be acdressed by skipper Suryakumar Yadav & chief selector Ajit Agarkar
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) August 18, 2025
THIS WILL BE Followed by Indian women's team captain Harmanpreet Kaur & chief selector Neetu David addressing a PC
वुमेंस वर्ल्ड कप टीम की भी होगी घोषणा
19 अगस्त को ही महिला क्रिकेट की चयन कमेटी भी बीसीसीआई मुख्यालय, मुंबई में बैठक करेगी, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारत की महिला टीम का चयन किया जाएगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी, जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान और महिला चयन समिति की चेयरपर्सन टीम का ऐलान करेंगी.
यानी बीसीसीआई एक ही दिन में कुल तीन टीमों का ऐलान करेगी, जिसपर सबकी निगाहें होंगी. आपको बता दें कि, एशिया कप का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होना है. इसके सिर्फ दो दिन बाद, यानी 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे. वहीं, 14 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.