Team India Squad for Asia Cup 2025: इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टीम इंडिया सीधे एशिया कप 2025 में खेलती हुई नजर आएगी. 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप का आगाज होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले सबकी नजरें भारत के 15 सदस्यीय स्कॉड पर टिकी हैं, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद से सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सूर्या की फिटनेस को लेकर अभी संशय बना हुआ है, लेकिन रिपोर्ट की माने तो वह एशिया कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. वहीं, एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की टी20 टीम वापसी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.