---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल हुए ये 2 धुरंधर, IPL में मचा चुके हैं तबाही

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

Team India
Team India

Team India Squad for England Tour: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं.

शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, इस टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.

---Advertisement---

इन दो खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए एक युवा टीम इंडिया को चुना गया है. इस नई टेस्ट टीम में साईं सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. साईं और अर्शदीप पहली बार टेस्ट जर्सी खेलते हुए नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अर्शदीप ने 9 वनडे और 63 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 14 और 99 विकेट लिए हैं. वहीं, साईं ने 3 वनडे मैचों में 127 रन बनाए हैं और एकमात्र टी20I मैच खेला है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो, अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए खेले 21 मैचों में 66 विकेट हासिल किए हैं और 250 रन बनाए हैं. जबकि तमिलनाडू की ओर से खेलने वाले साईं सुदर्शन ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1957 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

IPL में मचा चुके धमाल

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे साईं सुदर्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 13 मैचों में 53.116 की औसत से 638 रन बनाए हैं और फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. साईं ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 38 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.17 की औसत से 1642 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108* है.

वहीं, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा रखी है. उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अपने आईपीएल करियर में अर्शदीप ने अब तक 77 मैच खेले हैं और 92 विकेट हासिल किए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अय्यर-शमी समेत ये 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.