T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी, शुभमन गिल हुए बाहर
Team India Squad For T20 World Cup 2026: अगले साल 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी. वहीं, शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है.
Team India Squad For T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार (20 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेस कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि ईशान किशन की वापसी हुई है.
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी ने शनिवार (20 दिसंबर) को मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है. गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है.
ईशान को लगभग दो साल बाद टी20 टीम में जगह मिली है. उन्होंने हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था और उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम पहली बार चैंपियन भी बनी. उनके साथ संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भी टीम में मौका मिला है.
T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत को नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारत का सामना 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से होगा और फिर भारतीय टीम 15 फरवरी को कोलंबों में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा.
| तारीख | मैच | जगह |
|---|---|---|
| 7 फरवरी 2026 | भारत vs USA | मुंबई |
| 12 फरवरी 2026 | भारत vs नामीबिया | दिल्ली |
| 15 फरवरी 2026 | भारत vs पाकिस्तान | कोलंबो |
| 18 फरवरी 2026 | भारत vs नीदरलैंड्स | अहमदाबाद |