T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE?
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज (20 दिसंबर) टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करेंगे. यहां जानिए आप टीम इंडिया की घोषणा को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
Team India Squad For T20 World Cup 2026 Announcement Live Streaming: अगले साल 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है, जिसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज यानी 20 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम चुनी जाएगी. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करेंगे. तो चलिए जानते हैं आप टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की घोषणा को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी मिलना तय है. भले ही पिछले एक साल से सूर्या खराब फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कई सीरीज जीतने में कामयाब रही है. सूर्या के अलावा, उपकप्तान शुभमन गिल भी टी20I में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह पक्की मानी जा रही है.
इनके अलावा, भारतीय टीम में स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा की जगह भी पक्की मानी जा रही है. वहीं, विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा विकल्प हो सकते हैं. वहीं, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब और कितने बजे होगा?
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार, 20 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगा.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कहां से होगी?
भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा मुंबई में स्थित BCCI मुख्यालय से होगी. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चयनित खिलाड़ियों के नाम बताएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे.
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कहां देखें लाइव?
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा. इसके अलावा, आप टीम की घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.