Rinku Singh Exclusive: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. रिंकू को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. एशिया कप में चुने जाने के तीन बाद ही उन्होंने यूपी टी20 लीग में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. रिंकू ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस पारी के साथ ही रिंकू ने बता दिया है कि वह एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
इस बीच रिंकू सिंह ने News 24 स्पोर्ट्स के रिपोर्टर वैभव भोला को दिए इंटरव्यू में अपने लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. रिंकू ने हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू और सरोज काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. हालांकि, धीरे-धीरे रिंकू और प्रिया की दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.