अपने शानदार खेल से भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया को भी कामयाबी के आसमान पर पहुंचाने वाले विराट कोहली ने नया ऐलान किया है. दरअसल विराट ने साफ कर दिया है कि उनका मकसद टीम इंडिया को 2011 की ही तरह एक बार फिर वन-डे क्रिकेट की बादशाहत का स्वाद चखाना है. यानी जब तक ये मंज़िल हासिल नहीं हो जाती वो रूकने वाले नहीं हैं.
वर्ल्ड कप 2027 जीतना है मकसद
विराट कोहली को लेकर लगातार ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. विराट कोहली की मौजूदा उम्र 37 साल है, और 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 39 साल हो चुकी होगी. लेकिन विराट ने अपनी संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए 2027 वर्ल्ड कप जीतना अपना मकसद बना लिया है. एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि उनकी अगली बड़ी चुनौती क्या होगी, तो विराट ने बिना झिझक कहा – ‘मैं चाहता हूं कि 2027 में भारत के लिए अगला वर्ल्ड कप जीत सकूं.’
Question: Seeing In The Present, Any Hints About The Next Big Step?
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 1, 2025
Virat Kohli Said: The Next Big Step? I Don't Know. Maybe Try To Win The Next World Cup 2027.🏆🤞 pic.twitter.com/aq6V9Xb7uU
2023 में अधूरा रह गया था मिशन
विराट कोहली 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. जिसके बाद 2015 से 2023 तक उन्होंने 3 और वर्ल्ड कप खेले. 2019 वर्ल्ड कप में तो उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की. लेकिन एक बार भी टीम इंडिया 2011 वाला इतिहास नहीं दोहरा पाई.
2023 में ये मौका टीम इंडिया के पास आया था, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. विराट 2023 वर्ल्ड कप की वही अधूरी कसर पूरी करना चाहते हैं. 2023 वर्ल्ड कप में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 11 मैचों में 765 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 95.62 का था.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का नाम लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उड़ाए फैंस के होश, दुनिया भर में शुरू हुई संन्यास की अटकलें!
टी20 फॉर्मेट से ले चुके हैं संन्यास
2027 में विराट कोहली की उम्र भले ही 39 साल होगी लेकिन उनकी मौजूदा फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह 2027 में भी शानदार खेल दिखा सकते हैं. कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट करते हुए वो 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. उम्मीद की जा सकती है कि 2023 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जोश और जुनून के साथ अगर वो 2027 में भी मैदान पर उतरते हैं, तो भारत के पास एक और वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई की जीत के बाद बदला ऑरेंज-पर्पल का खेल, इस नंबर पर पहुंचे अश्विनी कुमार