---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Parvez Rasool: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला था. इसके बाद स्टार खिलाड़ी ने आखिरी मैच भारत के लिए साल 2017 में खेला. लगभग 8 साल से दूर चल रहे स्टार खिलाड़ी ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Parvez Rasool: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. 19 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. इसी बीच टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर परवेज रसूल हैं.

परवेज रसूल ने कहा क्रिकेट को अलविदा

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में परवेज रसूल ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था. मैं गर्व महसूस करता हूं कि जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्र से होकर भी मैंने भारत और आईपीएल दोनों में जगह बनाई. दो बार (2013-14 और 2017-18) रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का ‘लाला अमरनाथ ट्रॉफी’ जीतना मेरे करियर के खास पलों में से एक है. अब मुझे खुशी है कि मैं खेल में अपना योगदान दे पाया.”

---Advertisement---

2014 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

परवेज रसूल ने भारतीय टीम के लिए साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया. हालांकि, उन्हें लंबे समय तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने सिर्फ 1 वनडे और 1 टी20 मैच ही खेला. वनडे में उनके नाम 2 विकेट और टी20 में 1 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ‘चौंकना नहीं अगर रोहित-विराट…’, वापसी पर फेल हुए दोनों दिग्गज, तो सुनील गावस्कर कह दी ये बड़ी बात

---Advertisement---

घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर

परवेज रसूल का घरेलू क्रिकेट करियर बेहद सफल रहा. उन्होंने 95 फर्स्ट-क्लास मैचों में 352 विकेट झटके और बल्ले से भी कई बार टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में 164 मैचों में 221 विकेट और टी20 में 71 मुकाबलों में 60 विकेट उनके नाम हैं.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.