---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘2026 में कदम रख रहा हूं…’, विराट कोहली ने खास अंदाज में किया 2026 का स्वागत, अनुष्का के साथ पोस्ट वायरल

Virat Kohli New Year Post: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने नए साल के मौके पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. वो इस पोस्ट में अपनी लाइफ पार्टनर अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है. यहां देखें वायरल पोस्ट

Virat Kohli post goes viral on New Year 2026
Virat Kohli post goes viral on New Year 2026

Virat Kohli New Year Post: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने नए साल के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. किंग कोहली का ये पोस्ट चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है. वायरल हो रही तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों के चेहरों पर मास्क लगा है. विराट के आधे चेहरे पर स्पाइडर मैन का मास्क है तो वहीं अनुष्का के चेहरे पर बटरफ्लाई बनी नजर आ रही है. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुछ लिखा भी है.

कोहली ने वायरल पोस्ट में क्या लिखा?

विराट कोहली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट में एक खास मैसेज भी लिखा है जो कि अनुष्का शर्मा के लिए है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नए साल में कदम रख रहा हूं अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ”. फैंस कोहली के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इसमें कमेंट भी कर रहे हैं. पोस्ट शेयर होने के कुछ ही मिनट बाद इसके ऊपर मिलियन लाइक्स हो चुके थे.

कमाल की फॉर्म में किंग कोहली

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े होने लगे थे. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जब कोहली 2 लगातार मैचों में शून्य पर आउट हुए तो हर किसी को लगा कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ चुका है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कैसे वापसी की जाती है ये उनसे बेहतर शायद कोई नहीं जानता. कोहली ने इसके बाद टीम इंडिया के लिए खेले सभी मैचों में 50+ स्कोर खड़ा किया और अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगाया. इसी के साथ उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में भी दिल्ली के लिए मैच विनिंग पारियां खेलीं. भारत के लिए अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.