‘वो डॉक्टरों की निगरानी में….’, श्रेयस अय्यर की इंजरी पर टीम इंडिया के कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी अय्यर से फोन पर बात हुई है. तीसरे वनडे मुकाबले में उनको कैच लेते हुए चोट लगी थी और उनको आईसीयू में भर्ती करवाया गया था.
Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत ही सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा था. रिब केज में उनको लगी चोट काफी गंभीर है और क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी कब हो पाएगी ये कह पाना अभी मुश्किल है. अय्यर की इंजरी को लेकर अब टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपडेट दिया है. उन्होंने अय्यर से फोन पर बात की है और बताया है कि वो किस स्थिति में है.
अय्यर की इंजरी पर कप्तान ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि उनकी अय्यर से फोन पर बात हुई है. आगे वो कहते हैं, “जब पहले दिन वो इंजर्ड हुए थे तो मैंने उनको कॉल किया था. तब मुझे पता लगा कि उनके पास फोन नहीं है तो फिर मैंने फिजियो कमलेश जैन को कॉल किया. हालांकि अब मेरी बीते 2 दिनों से उनकी लगातार बात हो रही है. उनका बराबर रिप्लाई आ रहा है. अगर वो रिप्लाई कर रहा है, जिसका मतलब वो स्टेबल है. ये अच्छा लगा रहा है, डॉक्टर वहां पर पहले से ही मौजूद है. वो उनको कुछ दिनों के लिए अपनी निगरानी में रखेंगे. फिलहाल वो रिप्लाई कर रहे हैं और सबसे बात कर रहे हैं, जो कि बहुत अच्छा है.”
ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज की 2 पारियों में बल्लेबाजी की थी. एक मैच में उनका बल्ला नहीं चला तो वहीं अगले ही मैच में उन्होंने वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इसके बाद तीसरे वनडे में वो कैच लेते हुए इंजर्ड हो गए. उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें बीच मैच में ही अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भी भर्ती करना पड़ा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. साथ ही अय्यर के माता पिता तो भी ऑस्ट्रेलिया उनके पास भेजा गया है.