IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत टीम इंडिया के लिए धांसू रही है। पहले मैच में रोहित की पलटन ने बांग्लादेश को 6 विकेट से धो डाला। आईसीसी टूर्नामेंट आते ही मोहम्मद शमी अपनी पुरानी लय में लौटे और उन्होंने विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। शमी की झोली में पांच विकेट आए, तो हर्षित राणा ने भी 3 विकेट लेकर खूब महफिल लूटी।
बल्ले से गदर मचाने का जिम्मा शुभमन गिल ने उठाया और टीम इंडिया के प्रिंस ने 129 गेंदों पर 101 रन ठोके। गिल को शुरुआत में कप्तान रोहित और अंत में केएल राहुल का बढ़िया साथ भी मिला। पहले मैच में भारतीय टीम ने तीनों ही विभाग में दमदार खेल दिखाया और जीत के साथ ही टीम मैनेजमेंट की तीन बड़ी टेंशन भी दूर हो गई है।
शमी ने पहुंचाई भारतीय खेमे में राहत
जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के पेस अटैक को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में मोहम्मद शमी लय में दिखाई नहीं दिखे थे और उनकी जमकर धुनाई भी हुई थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में शमी फॉर्म में लौटे और क्या खूब लौटे।
Another ICC tournament, another Mohammed Shami masterclass 🔥#ChampionsTrophy #BANvIND pic.twitter.com/jIxdTZFjWQ
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 20, 2025
10 ओवर के स्पेल में शमी ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 53 रन खर्च करते हुए शमी ने पांच विकेट चटकाए। शमी के लय में लौटने के बाद टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग अटैक अब खूंखार दिखाई दे रहा है। हर्षित राणा भी पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने में सफल रहे।
राहुल को लेकर दूर हुई टेंशन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल तीन पारियों में सिर्फ 52 रन ही बना सके थे। उनका बैटिंग औसत महज 17.33 का रहा था। बतौर विकेटकीपर राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी यह बात तो तय थी, लेकिन उनकी फॉर्म को लेकर भारतीय खेमा चिंतित था।
राहुल खुद इस बात को जानते हैं कि बेंच पर ऋषभ पंत जैसी काबिलियत रखने वाला बल्लेबाज अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को दूर कर दिया। राहुल अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 41 रन जड़े। राहुल के बल्ले से 1 चौका और दो सिक्स भी निकले।
पुरानी लय में दिखे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर भी कई तरह के सवाल थे। हिटमैन पुरानी लय में दिखाई नहीं दे रहे थे और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान साहब ने अपनी फॉर्म को लेकर उठ रहे तमाम तरह के सवालों पर ब्रेक लगा दिया। हिटमैन का बल्ला दुबई के मैदान पर खूब गरजा और उन्होंने 36 गेंदों पर 41 रन जड़े। भले ही रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन वो जितनी देर भी क्रीज पर रहे बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले अब रोहित की पलटन फुल फॉर्म में लौट चुकी है। मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी के लिए अब दुबई में टीम इंडिया को रोक पाना बेहद मुश्किल होगा।