---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, जानें किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता?

बीसीसीआई 18 जनवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा. यह घोषणा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुवाई में दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी.

Team India
Team India

Team India For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजाबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोरों शोरों से तैयारी कर रही है. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 6 ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, लेकिन अब तक भारत और पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

हालांकि, आज यानी 18 जनवरी को BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा. जिसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

भारतीय टीम के संभावित स्क्वॉड में तीन सलामी बल्लेबाजों का नाम लगभग तय माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा टीम का अहम हिस्सा होंगे. उनके साथ शुभमन गिल को भी प्रमुख सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है. शुभमन गिल का हालिया फॉर्म थोड़ा निराशाजनक रहा है, लेकिन उनकी प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका मिलना तय है. तीसरे विकल्प के रूप में यशस्वी जायसवाल का नाम उभर कर सामने आ रहा है. टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जायसवाल अब वनडे में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की

मिडल ऑर्डर में विराट कोहली का स्थान पक्का है. उनके साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, दोनों में से केवल एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे. वहीं, संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, केएल राहुल भी विकेटकीपिंग का विकल्प दे सकते हैं.

---Advertisement---

नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे आगे है. ये दोनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद से योगदान देने में सक्षम हैं. इसके अलावा, तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है.

मोहम्मद शमी करेंगे टीम में वापसी

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम तय माने जा रहे हैं. हालांकि, बुमराह की फिटनेस पर नजर रहेगी. वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी जा सकती है. उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, जो टीम के लिए फायदेमंद होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से मिलेगी तैयारी का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग एक ही टीम घोषित की जाएगी. अब देखना होगा कि बीसीसीआई की चयन समिति किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है और किनके नाम कट जाते हैं.

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल
मिडल ऑर्डर: विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन.
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी.
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित-हार्दिक के इस वीडियो को देख खुशी से झूम उठेंगे फैंस, मुंबई इंडियंस ने किया शेयर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score: 68 रनों पर गिरा पंजाब का तीसरा विकेट, कप्तान अय्यर भी लौटे पवेलियन

Apr 20, 2025
IPL 2025 PBKS vs RCB Match 37th live Score
  • 16:08 (IST) 20 Apr 2025

    कप्तान अय्यर सस्ते में निपटे

  • 16:06 (IST) 20 Apr 2025

    पंजाब को 62 रनों पर दूसरा झटका

  • 15:51 (IST) 20 Apr 2025

    पंजाब को पहला झटका लगा

N24 Shorts Logo

SHORTS

Most Run in ipl 2025
क्रिकेट

IPL 2025: गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे यह 5 धुरंधर, हर मैच में बरसा रहे चौके-छक्के

IPL 2025: हम आपके लिए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन रनों की बारिश की है. ये खिलाड़ी लगभग हर मैच में बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं.

View All Shorts