भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अक्टूबर और नवंबर महीनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. लेकिन इस दौरे की असली चुनौती सिर्फ मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं है. दरअसल इस दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स की एक बड़ी लड़ाई लगातार सफर और थकान से भी होगी. दरअसल टीम इंडिया के तय कार्यक्रम को देखें तो दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को करीब 24 दिनों में 22 हज़ार और 500 किलोमीटर तक सफर करना पड़ेगा.
फिटनेस की होगी दौरे पर परीक्षा
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 20 दिनों का है, जहां उसे 2 अलग-अलग फॉर्मेट में कुल 8 मैच खेलने हैं. लेकिन भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना होने और विदेश से भारत आने के दिनों का जोड़कर, इसे कम से कम 24 दिनों का माना जा सकता है. अमूमन भारतीय टीम मुंबई से अपने विदेशी दौरों के लिए रवाना होती है. ऐसे में मुंबई से पहले वन-डे के वेन्यू यानी पर्थ तक की दूरी देखी जाए तो ये करीब 7300 किलोमीटर है.
जहां से टीम इंडिया अगले 20 दिनों में 6 अलग-अलग शहरों में खेलती नज़र आएगी. यहां एक और खास बात ये है कि दौरे पर भारतीय टीम की 2-2 सीरीज़ होने के बावजूद, मेलबर्न और सिडनी में सिर्फ 1-1 मैच ही खेला जाएगा. मेलबर्न शहर में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम एमसीजी है. लेकिन मेलबर्न में भारतीय दौरे के दौरान कोई वन-डे मैच नहीं होगा.
11 cities. 26 matches. Three visiting nations up for the challenge.
Cricket is everywhere this summer. And you need to see it! pic.twitter.com/FZOm1PGj0X---Advertisement---— Cricket Australia (@CricketAus) March 30, 2025
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वन-डे : 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वन-डे : 23 अक्टूबर, एडिलेड
तीसरा वन-डे : 25 अक्तूबर, सिडनी
मेलबर्न में नहीं होगा कोई वन-डे
सीरीज़ का पहला वन-डे 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. पर्थ ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी छोर पर स्थित बड़ा शहर है. यहां का समय बाकी ऑस्ट्रेलियाई शहरों से अलग होता है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को टाइम ज़ोन या टाइम डिफ्रेंस का असर झेलना पड़ेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले और दूसरे मैच के बीच टीम को सिर्फ 3 दिन मिलेंगे. जिसमें उसे 3,100 किलोमीटर की साढ़े तीन घंटे लंबी हवाई यात्रा करनी होगी. इसके बाद उसे फिर एडिलेड से सिडनी जाना होगा जहां जाने के लिए उसे अगले ही दिन सुबह रवाना होगा. तीसरा वन-डे एक ही बाद रखा गया है ऐसे में खिलाड़ी सिडनी में ना तो प्रैक्टिस कर पाएंगे और ना ढंग से आराम. हालांकि 1,400 किलोमीटर की दूरी के लिए भारतीय टीम यहां एक से डेढ घंटे ही हवाई यात्रा करेगी.
T20 सीरीज में नहीं मिलेगा आराम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वन-डे सीरीज़ के बाद मुमकिन है कि कुछ खिलाड़ी वापस भारत लौट जाएंगे. लेकिन फिर भी दोनों फॉर्मेट खेलने वाले कई खिलाड़ियों को इसके बाद टी20 सीरीज के पहले वेन्यू कैनबरा आना होगा. सिडनी से ये दूरी करीब 240 किलोमीटर की है. जहां पहला टी20 मैच 29 अक्तूबर को खेला जाएगा. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अगले 2 मैचों के लिए बिना ज्यादा आराम फिर से लंबी उड़ानें भरनी पड़ेंगी.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20 : 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20 : 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20 : 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20 : 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
5वां टी20 : 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
थकान के खिलाफ होगा इम्तिहान
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज़ के शेड्यूल को देखा जाए तो पहले से तीसरे टी20 के बीच हर मैच 1 दिन छोड़ रखा गया है. यानी इस दौरान टीम बिना प्रैक्टिस सिर्फ दो वेन्यू के बीच सफर करते हुए सीधे मैच ही खेल पाएगी. दूसरे टी20 के लिए कैनबरा से मेलबर्न तक भारतीय टीम को 660 किलोमीटर, फिर तीसरे टी20 के लिए मेलबर्न से होबार्ट तक करीब 600 किलोमीटर का सफर टीम को करना होगा. चौथा टी20 गोस्डकोस्ट और 5वां टी20 ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम्स में खेला जाएगा. गोल्ड कोस्ट तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को होबार्ट से 1,800 किलोमीटर की दोबारा यात्रा करनी होगी. वहीं गोल्ड कोस्ट से ब्रिस्बेन तक की दूरी भी करीब 80 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में नया बवाल! SRH छोड़ सकती है अपना होम ग्राउंड, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
हर मैच में नई पिच से तालमेल
कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगभग हर दो दिन में एक नया शहर और एक नई पिच से तालमेल बैठाना होगा. जहां सबसे ज्यादा परेशानी उसे 2 नवंबर से 6 नवंबर के बीच होगी. जहां क्रिकेटर्स को ना तो पर्याप्त आराम मिलेगा और न ही ट्रेनिंग के ज्यादा मौके. अंत में ब्रिस्बेन से मुंबई तक का सफर भी टीम इंडिया को थकान से और तोड़ देगा जो करीब 10,048 किलोमीटर का है. समझा जा सकता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को शहर-शहर घुमाने की अच्छी खासी तैयारी कर ली है. जहां सीरीज़ के अलग-अलग मुकाबलों के लिए बड़ा सवाल यही रहेगा कि टीम इंडिया आखिर थकान से कैसे निपटेगी ?
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से तबाह हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, हेड-किशन की बत्ती गुल