ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से ताजा एनुअल रैंकिंग जारी की गई है. इस बार फिर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है. दूसरी तरफ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है. वनडे और टी20 में टीम इंडिया नंबर है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 जरूर रही है लेकिन उसको 2 अंकों का नुकसान हुआ है और अब टीम की बढ़त 13 अंकों की रह गई है. ये रैंकिंग मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो सालों के मैचों को 50 प्रतिशत के हिसाब से जारी की गई है.
रैंकिंग में पाक की हालत खराब
ताजा आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान की हाल खराब नजर आ रही है. वनडे फॉर्मेट में टीम पांचवें नंबर पर है लेकिन टी20 और टेस्ट में टीम टॉप 5 के भी बाहर है जो कि पाक क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही शर्मनाक बात है. बीते कुछ सालों में टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखी गई है. हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम अपने घरेलू मैदानों पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी.
🚨 PAKISTAN AT ICC ANNUAL RANKING.
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) May 5, 2025
Test – No 7.
ODI – No 5.
T20I – No 8. pic.twitter.com/tE3BOFlVM6
पाकिस्तानी टीम 228 रेटिंग के साथ टी20 में आठवें पायदान पर खिसक गई है. वनडे में टीम 104 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. टेस्ट में भी टीम के हालात खराब ही हैं और सातवें नंबर पर है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का जलवा
आईसीसी की एनुअल रैंकिंग में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का जलवा देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम 15 अंको के मार्जिन के साथ वनडे में टॉप पर काबिज है. हाल ही में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था खिताब अपने नाम किया था.
🚨 TEAM INDIA IS THE NO.1 IN THE WORLD 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 5, 2025
– Team India Retained their No.1 Spot in ICC Annual Rankings in the ODIs & T20I. 🇮🇳 pic.twitter.com/k5NS34aE8U
टी20 में भारत के युवा खिलाड़ियों ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है जिसका सीधा असर रैंकिंग में भी दिख रहा है. 9 अंकों की बढ़त के साथ टीम टॉप पर काबिज है. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत से टीम को रैंकिंग में फायदा मिला है.
ये भी पढ़िए- जिनपर फ्रेंचाइजी ने किया सबसे ज्यादा भरोसा, उन्होंने तोड़ा फैंस का दिल, डुबोई टीम की ‘लुटिया’