टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20आई फॉर्मेट को अलविदा बोल दिया था. इंटरनेशनल लेवल पर अब कोहली सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं. टीम इंडिया टी20आई फॉर्मेट में अब युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ रही है. इस बीच किंग विराट कोहली ने मजाक-मजाक में बड़ा बयान दे दिया है. जिसके कारण टी20आई फॉर्मेट में कोहली के संन्यास से वापसी करने पर चर्चा शुरू हो गई है.
VIRAT KOHLI ON 2028 OLYMPICS & COMEBACK FROM T20I RETIREMENT:
– "I don't know. If we are playing for Gold Medal Match, I will come back for one game and get a Medal and come back home (smiles)". pic.twitter.com/tCCE4Yvcel---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 15, 2025
संन्यास से वापसी पर बोले किंग विराट कोहली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अब विराट कोहली आईपीएल खेलने को लेकर तैयार हैं. कोहली ने 15 मार्च को बेंगलुरु में टीम को ज्वाइन कर लिया है. इसी दिन हुए एक आरसीबी टीम के इवेंट में कोहली ने ओलंपिक 2028 को लेकर बोलते हुए कहा कि, ‘क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना हमारे लिए शानदार मौका है. पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बड़ी बात होगी.’
टी20आई फॉर्मेट में वापसी को लेकर कोहली ने कहा, ‘मैं ओलंपिक खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस नहीं आऊंगा. अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं, तो मैं एक मैच के लिए वापस आऊंगा, पदक जीत लूंगा और घर वापस चला जाऊंगा (मुस्कुराते हुए).’
Virat Kohli is talking about the Indian Cricket Team in the Olympics.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
– Virat Kohli said, "I will not come back from retirement to play the Olympics. pic.twitter.com/OM9Nlb2Kj5
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह-संजू समेत यह 5 खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार, बस इस चीज का है इंतजार
कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब
जब से टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दर्ज की है. तभी से फैंस को विराट कोहली के सोशल मीडिया पर पोस्ट का इंतजार था. किंग कोहली ने हालांकि ट्रॉफी जीतने के बाद कोई पोस्ट नहीं किया. जिसके कारण ही कुछ आलोचकों ने उन पर निशाना साधा था. अब कोहली ने ईसा गुहा को दिए इंटरव्यू में अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि, ‘चैंपियनशिप जीतने के बारे में पोस्ट करने से मेरे दिल की खुशी नहीं बढ़ेगी, न ही इससे हमें दो ट्रॉफी मिलेंगी.’
ये भी पढ़ें: Unique Super Over: सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी ये टीम, दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड