Virat Kohli Interview: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले एक धमाकेदार इंटरव्यू दिया है. जिसमें कोहली ने कई पहलुओं पर बोला है. किंग ने सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होने का कारण बताने के अलावा अपने भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इसके साथ ही कोहली को एक बात पर नाराजगी भी हुई. लंबे समय के बाद किंग कोहली ने किसी इंटरव्यू में दिल खोलकर बात की है. सोशल मीडिया पर किंग कोहली का यह इंटरव्यू छाया हुआ है.
Virat Kohli's Interview With Isa Guha During RCB Event.❤️
.
.
.#ViratKohli #RCB @imVkohli pic.twitter.com/eEevm9ByeC---Advertisement---— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) March 15, 2025
विराट कोहली को इस बात पर आया गुस्सा
किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली जब हाल में रणजी ट्रॉफी खेले थे, तो उनके खेल से ज्यादा उनके खाने पर फोकस हो रहा था. जिसके बारें में बोलते हुए कोहली ने आरसीबी के इवेंट में कहा, ‘एक ब्रॉडकास्ट शो में खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि इस बारे में कि मैंने कल दोपहर के खाने में क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले भटूरे कौन से थे. क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता. इसके बजाय, आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है.’
अपने बुरे दौर के बारे में बोलते हुए विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने राहुल द्रविड़ से बात की. उन्होंने कहा कि आपको हमेशा खुद से जुड़े रहना चाहिए. ये पता लगाएं कि आप अपने जीवन में कहां हैं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है. हो सकता है कि आप बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही अंत है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है.’
Virat Kohli said – "A broadcast show needs to talk about the game and not what I ate yesterday for lunch or my favourite chole Bhature place in Delhi. You can't have that in Cricket matches. Rather, you could talk about what an athlete is going through". pic.twitter.com/50oAc2zwJD
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 15, 2025
रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं कोहली
मौजूदा समय में कोहली हर मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. इस बीच जब कोहली ने रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड बनाने और उपलब्धि अपने नाम करने के लिए नहीं खेलता हूं.’ अपने भविष्य के बारे में कोहली ने कहा, ‘जब तक मुझे खेलने में मजा आता रहेगा. तब तक मैं ऐसे ही खेलता रहूंगा.’
सोशल मीडिया पर हाल में विराट कोहली बहुत कम पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बारे में भी बात करते हुए कोहली ने इंटरव्यू में ईसा गुहा से कहा, ‘मैं इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत अधिक पोस्ट नहीं करता हूं. बहुत से लोग इससे खुश नहीं हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने जानबूझकर करने की कोशिश की है.’
Virat Kohli said – "I am not playing for any Achievements or milestones". pic.twitter.com/YjYGwFJ3IR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 15, 2025
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से पहले संन्यास की खबरों पर विराट कोहली का बड़ा बयान, साफ-साफ कह दी ये बात
कोहली ने कहा करूं तो करूं क्या?
हाल के समय में विराट कोहली मैदान पर बहुत कम आक्रामक नजर आते हैं. जिसके कारण फैंस को पुराने एग्रेसिव कोहली की बड़ी याद आती है. ईसा गुहा से बातचीत के दौरान कोहली ने इस मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं और क्या नहीं. मेरी आक्रामकता एक समय बड़ी समस्या थी और अब मेरी शांत नेचर भी एक समस्या बन गया है.’
Virat Kohli said – "I don't know what to do to be honest. My Aggression was a problem and now my calmness is a problem". pic.twitter.com/Wl5L1NXlAZ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए खराब प्रदर्शन को लेकर किंग कोहली ने कहा, ‘मैं शायद अब दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरा न कर पाऊं, इसलिए पिछले कुछ दौरों में जो कुछ भी हुआ, मैं उससे संतुष्ट हूं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हमने बाकी टीमों के मुकाबले परिस्थिति को सबसे बेहतर समझा, जिसके कारण ही हम चैंपियन बने हैं.’
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट कोहली? खुद कर दिया खुलासा