---Advertisement---

 
क्रिकेट

पंत के इंजर्ड होते ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, तूफानी पारी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

KS Bharat: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत इन दिनों आंध्र प्रदेश लीग 2025 में खेल रहे हैं. भरत इस लीग में अब तक खेले दो मैचों में 189.55 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बना चुके हैं.

KS Bharat
KS Bharat

KS Bharat in APL 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हो गए थे. पंत को बैटिंग के दौरान पैर पर गेंद लगी थी, जिसके कारण उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. इस चोट की वजह से पंत को 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई है. वहीं, टीम से बाहर चल रहे एक विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. हम बात कर रहे हैं केएस भरत की, जो इन दिनों आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 खेल रहे हैं.

भरत इस लीग में काकीनाडा किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और अपने बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक इस लीग में 189.55 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी है.

---Advertisement---

आंध्र प्रीमियर लीग में छाए केएस भरत

31 साल के केएस भरत ने आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले 2 मैचों में 63.50 की औसत और 189.55 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 10 गंगनचुंबी छक्के जड़े हैं. पहले मैच में उनके पास शतक लगाने का मौका था, लेकिन वो चुक गए. उन्होंने 46 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की तफूानी पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मुकाबले में भरत ने 21 गेंदों पर दो चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे.

टीम को मिली लगातार दूसरी हार

भरत ने भले ही शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी टीम को इस सीजन में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है. लगातार दो मैचों में हार झेलने के कारण काकीनाडा किंग्स टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है. फिलहाल विजयवाड़ा सनशाइनर्स की टीम 4 अंकों के साथ टॉप पर है, जिसने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भरत

गौरतलब है कि केएस भरत ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. भरत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 12 पारियों में 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 44 रन का रहा है. उन्होंने आखिरी बार 2024 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ था, तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, अब वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- 2027 विश्व के लिए BCCI का ‘मेगा प्लान’ तैयार! रोहित शर्मा की छुट्टी कर इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कमान?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.