---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया खेलेगी इतने मुकाबले, सिर्फ 2 सीरीज में करनी होगी तैयारी, देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अब केवल 10 T20I मैच खेलने हैं और इन्हीं मुकाबलों में टीम को सही तैयारी पूरी करनी होगी. यहां जानिए पूरा शेड्यूल.

Team India
Team India

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. मेजबान होने के नाते दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इस बार का वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. फैंस अभी से ही इस मेगा इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. भारतीय टीम अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

भारत ने पहली बार 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में और दूसरी बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले कितने टी20I मुकाबले खेलेगी.

---Advertisement---

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को खेलने हैं इतने मुकाबले

ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव ही भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत को कुल 10 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारतीय टीम को ये 10 मुकाबले दो सीरीज में खेलनी हैं. दिसंबर के महीने में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में पांच टी20 मैच खेलने हैं.

यानी अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए यही दो सीरीज बची हुई हैं, जिनमें टीम अपना कॉम्बिनेशन सेट करने की कोशिश करेगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से प्लेयर्स को अलग-अलग नंबरों पर खिलाने से काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है. ऐसे में कई खिलाड़ियों का पत्ता भी कट सकता है.

---Advertisement---

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I: 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20I: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा T20I: 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20I: 17 दिसंबर , लखनऊ
पांचवां T20I: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

21 जनवरी: पहला T20I, नागपुर
23 जनवरी: दूसरा T20I, रायपुर
25 जनवरी: तीसरा T20I, गुवाहाटी
25 जनवरी : चौथा T20I, विशाखापट्टनम
31 जनवरी : पांचवां T20I, त्रिवेंद्रम

ये भी पढ़ें- IPL 2026: KKR की निगाहें इन 5 मैच-विनर्स पर, ऑक्शन में खरीदने के लिए लुटाएगी करोड़ों रुपये

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.