आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अब भारतीय टीम ODI World Cup 2027 की तैयारी शुरू करने वाली है. टीम इंडिया साल 2011 के बाद से ही आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने का इंतजार कर रही है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के पास टीम तैयार करने का फिलहाल अच्छा मौका है. टीम इंडिया वनडे विश्व कप से पहले कुल 24 वनडे मैच खेलने वाली है. जिसमें टीम इंडिया इस दौरान कुल 8 टीमों का सामना करने वाली है.
ITS TIME FOR MISSION 2027 OCTOBER IN SOUTH AFRICA 📢
– 3 ODI vs BAN.
– 3 ODI vs AUS.
– 3 ODI vs SA.
– 3 ODI vs AFG
– 3 ODI vs ENG.
– 3 ODI vs WI.
– 3 ODI vs NZ.
– 3 ODI vs SL.
India will be playing 24 ODIs till May 2027. pic.twitter.com/CtN0udMFcH---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
ODI World Cup 2027 की तैयारी जल्द होगी शुरू
भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. उस समय बतौर खिलाड़ी खेले गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. बतौर हेड कोच भी गंभीर इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे. ऐसे में उन्हें अब एक नई टीम खड़ी करनी होगी. वनडे विश्व कप 2027 से पहले टीम इंडिया को 24 वनडे मैच खेलना होगा.
अगली सीरीज टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की खेलेगी. जिसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल सकती है.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले हेड कोच
दक्षिण अफ्रीका में होना है वनडे विश्व कप
भारतीय टीम इसके अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में होना है. ऐसे में टीम इंडिया को कम स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरना होगा, वहीं तेज गेंदबाजी को अभी और मजबूत करना है.
बल्लेबाजी में फिलहाल टीम इंडिया बेहद मजबूत नजर आ रही है, जिसके कारण बहुत ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे या किसी युवा खिलाड़ी को कमान मिलेगी, इस पर अभी बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं किया है.