WPL 2025 के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल अब सामने आ गया है. लंबे समय के बाद भारतीय महिला टीम अब ट्राई सीरीज खेलने वाली है. IPL 2025 के दौरान ये इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. अप्रैल-मई में खेली जाने वाली इस सीरीज का शेड्यूल अब आईसीसी ने भी शेयर कर दिया है. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया से फैंस बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
🇱🇰, 🇮🇳 and 🇿🇦 set to compete in an ODI tri-nation series 🏏
More details ⬇️https://t.co/bSfRsvyJRZ---Advertisement---— ICC (@ICC) March 6, 2025
ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 11 मई को आयोजित होगा. ट्राई सीरीज में कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे. सीरीज में तीनों टीमों को 4-4 मैच खेलने का मौका मिलेगा. वहीं टॉप 2 टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.
टीम इंडिया इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगी. पहला मुकाबले में होस्ट श्रीलंका के सामने भारतीय टीम की चुनौती रहेगी. भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में WPL में खेलती हुई नजर आ रही है. जहां पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है.
Just In: India, Sri Lanka and South Africa will play in an ODI Tri series in April-May!
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) March 6, 2025
बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम इंडिया
लगातार आईसीसी इवेंट में चोक कर रही भारतीय महिला टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस ट्राई सीरीज के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 टी20आई और 3 वनडे मैच खेलेगी. वहीं श्रीलंका की टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. भारतीय महिला टीम को इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन करने का मिलेगा फल, BCCI दे सकता है सबसे बड़ा ‘गिफ्ट’
यहां पर देखें पूरे सीरीज का शेड्यूल
27 अप्रैल – श्रीलंका बनाम भारत
29 अप्रैल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
1 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
4 मई – श्रीलंका बनाम भारत
6 मई – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
8 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई – फाइनल
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 3 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में हैं सबसे आगे